उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिवाली पर कटे बिजली तो इस नंबर पर करें शिकायत

यूपी के वाराणसी में त्योहारों के मद्देनजर बिजली विभाग ने खास तैयारियां की है. बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं के लिए एक टोल फ्री नम्बर 1912 जारी किया है. इस नंबर पर उपभोक्ता बिजली कटने पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.

दीपावली पर कटे बिजली तो इस नंबर करें शिकायत
दीपावली पर कटे बिजली तो इस नंबर करें शिकायत

By

Published : Nov 11, 2020, 9:14 PM IST

Updated : Nov 11, 2020, 9:41 PM IST

वाराणसी: त्योहारों के मद्देनजर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने खास तैयारियां की है. त्योहारों में यदि बिजली कटती है, तो उसकी शिकायत के लिए नंबर जारी किए गए हैं. जिस पर उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है.

इस संबंध में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियंता मनोज अग्रवाल ने बताया कि यदि दिवाली के अवसर पर बिजली करती है, तो उपभोक्ता टोल फ्री नम्बर पर कॉल कर अपनी बिजली से जुड़ी हुई किसी भी प्रकार की समस्या की शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए दीपावली से 2 दिन पूर्व धनतेरस से लेकर अन्नकूट तक सभी केंद्रों पर अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

बढ़ते लोड को तैयारियां शुरू
दिवाली के त्योहार पर लोग अपने घरों में सजावट के लिए झालर लगाते हैं, जिससे बिजली की खपत 150 मेगावाट से 200 मेगावाट तक बढ़ जाती है, जिसको लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. इसके लिए यह निश्चित किया गया है कि लगे हुए ट्रांसफार्मरों को और बेहतर किया जाएस ताकि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.

शिकायत हेतु प्रसारित किए गए नंबर
दिवाली के माहौल में बिजली के द्वारा कोई खलल न पड़े. इसके लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में शिकायत करने हेतु 1912 नंबर जारी किया है. इस नंबर पर उपभोक्ता बिजली कटने की सूचना देने के साथ-साथ अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जिले में पटाखों पर रोक लगने के बाद लोगों के मनोरंजन के लिए बिजली की उचित व्यवस्था की गई है.

Last Updated : Nov 11, 2020, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details