उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: BHU के इमरजेंसी वार्ड में स्थापित हुआ आईसीयू कक्ष, मरीजों को होगी सहूलियत - सर सुंदरलाल चिकित्सालय

सर सुंदरलाल अस्पताल के इमर्जेंसी वार्ड में 6 बेड का ICU कक्ष स्थापित किया गया है. इससे आपातकालीन मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. इसके पहले वेंटिलेटर की आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को मुख्य ICU वार्ड में ले जाना पड़ता था.

आईसीयू कक्ष
आईसीयू कक्ष

By

Published : Oct 20, 2020, 2:32 PM IST

वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई है. इसके तहत चिकित्सालय के आपातकालीन वार्ड में आईसीयू कक्ष स्थापित किया गया है. इस कक्ष में 6 बेड की सुविधा उपलब्ध है. इस सुविधा से बनारस सहित पूर्वांचल के दूर दराज क्षेत्रों से आने वाले मरीजों को काफी फायदा होगा.

बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय में सामान्य ओपीडी में प्रत्येक दिन 5000 से अधिक मरीज देखे जाते हैं. पूरे पूर्वांचल सहित बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश यहां तक कि नेपाल के भी मरीज यहां पर आते हैं. इनमें से ज्यादातर ओपीडी के मरीज होते हैं, लेकिन बिहार और झांरखंड के काफी मरीज आपातकालीन चिकित्सा के लिए आते हैं. ऐसे में अब आपातकालीन मरीजों को काफी सहूलियत होगी.

आपातकालीन सेवाओं के प्रभारी डॉ. बिक्रम गुप्ता ने बताया कि इससे उन मरीजों को फायदा होगा जो आपातकालीन वॉर्ड में आते हैं. उन्हें तुरंत वेंटिलेटर की आवश्यकता होती है. इस गहन चिकित्सा कक्ष में 24 घंटे इन्वेस्टिगेशन किया जा रहा है. साथ ही यहां पोर्टेबल एक्स-रे मशीन और ABG मशीन उपलब्ध है. गुप्ता ने बताया कि ये सुविधा आरम्भ होने के बाद से कई मरीजों को यहां लाया गया. उपचार के बाद मुख्य आईसीयू में भर्ती किया गया या छुट्टी दे दी गई. यह सुविधा आने से यहां के मरीजों को बहुत ही लाभ मिलेगा और अस्पताल अपनी सेवा हमेशा जारी रखेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details