उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आईएएस अधिकारी कौशल राज शर्मा बने वाराणसी मंडलायुक्त

आईएएस अधिकारी कौशल राज शर्मा को वाराणसी का मंडलायुक्त बना दिया गया है. यह जिम्मेदारी उन्हें निवर्तमान मंडलायुक्त के केंद्र में रिलीव होने के बाद दी गई है. हालांकि कौशल राज शर्मा अतिरिक्त प्रभार के साथ वाराणसी के डीएम बने रहेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 8, 2022, 1:31 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 1:53 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी कौशल राज शर्मा के कद को और बढ़ा दिया गया है. निवर्तमान मंडलायुक्त के केंद्र में रिलीव होने के बाद अब तक जिलाधिकारी की जिम्मेदारी निभा रहे कौशल राज शर्मा को मंडलायुक्त के पद पर तैनात कर दिया गया है. हालांकि कौशल राज शर्मा के पास जिलाधिकारी का भी अतिरिक्त कार्यभार रहेगा.

बता दें कि करीब 2 महीने पहले कौशल राज शर्मा का वाराणसी से तबादला कर दिया गया था. मगर दबाव के चलते शासन ने एक बार फिर उनको वाराणसी के डीएम के तौर पर ही तैनात कर दिया था, जबकि उनका पद कमिश्नर का हो चुका था. अब निवर्तमान मंडलायुक्त केंद्र के लिए रिलीव हो गए हैं. इसके चलते कौशल राज शर्मा की ताकत दोगुनी कर उन्हें मंडलायुक्त के पद पर तैनात कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें-गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव, बीजेपी ने अमन गिरी और सपा ने विनय तिवारी को बनाया उम्मीदवार

Last Updated : Oct 8, 2022, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details