वाराणसी :कांग्रेस के 'हाथ' मजबूत करने के लिए शुक्रवार को राहुल गांधी वाराणसी पहुंचे. यहां बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के बाद राहुल और प्रियंका ने पिंडरा में जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने पिंडरा प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में लोगों से उनका आशीर्वाद मांगा. इस दौरान मंच से राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से राहुल गांधी ने कहा कि यह जुमले बाजो की सरकार है. यह डबल इंजन की सरकार लखनऊ और दिल्ली से नहीं बल्कि अडानी और अंबानी से चलती है. यह लोग कभी रोजगार नहीं दे पाएंगे. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हमेशा झूठ बोलते हैं. इन्होंने हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का झूठा वादा किया था. 15 लाख रुपये अकाउंट में भेजने की बात की थी.
यह हिंदू धर्म की बात करते हैं और हिंदू धर्म झूठ बोलना नहीं सिखाता. मैंने भी महाभारत, रामायण पढ़ी है. वहां कहीं पर भी झूठ बोलने की बात नहीं की गई है. हिंदू धर्म सच बोलना है लेकिन इन लोगों ने शिव के सामने जनता से झूठ बोला है. जनता इनके झूठ को समझती है. इसलिए आप सभी उसका साथ दें जो आपके सामने सच्चाई का धर्म रखता है और सच्ची सेवा करता हैं.