उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज के लालच में पति ने छिड़का मिट्टी का तेल, मुकदमा दर्ज - जांच में जुटी वाराणसी पुलिस

यूपी के वाराणसी में दहेज की मांग को लेकर पति ने विवाहिता को मिट्टी का तेल छिड़क कर जान से मारने का प्रयास किया. महिला ने किसी तरह वहां से निकलकर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दहेज के लालच में पति ने छिड़का मिट्टी का तेल
दहेज के लालच में पति ने छिड़का मिट्टी का तेल

By

Published : Dec 8, 2020, 3:33 PM IST

वाराणसीः जनपद में दहेज के लालच में विवाहिता को जलाने का मामला सामने आया है. ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को कमरे में बंद कर उस पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी. हालंकि महिला ने किसी तरह छत के रास्ते निकलकर अपनी जान बचाई. महिला ने थाने जाकर पति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज करा दिया है.

महिला ने छत के रास्ते से बचाई जान
सेवापुरी मिर्जामुराद क्षेत्र के भंजनपुर बहेड़वा गांव में सोमवार की दोपहर दहेज लोभियों ने जया चौबे नामक एक विवाहिता के शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया. हालांकि विवाहिता ने किसी तरह छत के रास्ते भागकर अपनी जान बचाई.

दहेज को लेकर किया जाता है प्रताड़ित
ससुराल पक्ष के लोगों के चुंगल से निकलने के बाद महिला मिर्जामुराद थाने पहुंची. महिला ने पुलिस को बताया कि दहेज की मांग पूरी न होने के कारण ससुराल में आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती है. महिला ने बताया कि रोज उसे प्रताड़ित किया जाता है.

पति ने छिड़का मिट्टी का तेल
पीड़िता ने तहरीर में बताया कि सोमवार दोपहर किसी बात को लेकर सास के ललकारने पर पति ने उसके ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क दिया. महिला ने कहा कि उसके पति ने उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया. सुसराल पक्छष के चुंगल से निकलकर महिला ने किसी तरह अपनी जान बचाई.

महिला की हुई थी अंतरजातीय शादी
विवाहिता ने थाने में पति रोहित चौबे, जेठ अरविंद चौबे, जेठानी सुषमा देवी और सास कृष्णावती देवी नामक चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का प्रयास व दहेज उत्पीड़न समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवाहिता को मेडिकल मुआयना के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि महिला की अंतरजातीय शादी हुई है.

विवाहिता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी.

सुनीलदत्त दुबे, थानाप्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details