वाराणसीः जनपद में दहेज के लालच में विवाहिता को जलाने का मामला सामने आया है. ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को कमरे में बंद कर उस पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी. हालंकि महिला ने किसी तरह छत के रास्ते निकलकर अपनी जान बचाई. महिला ने थाने जाकर पति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज करा दिया है.
महिला ने छत के रास्ते से बचाई जान
सेवापुरी मिर्जामुराद क्षेत्र के भंजनपुर बहेड़वा गांव में सोमवार की दोपहर दहेज लोभियों ने जया चौबे नामक एक विवाहिता के शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया. हालांकि विवाहिता ने किसी तरह छत के रास्ते भागकर अपनी जान बचाई.
दहेज को लेकर किया जाता है प्रताड़ित
ससुराल पक्ष के लोगों के चुंगल से निकलने के बाद महिला मिर्जामुराद थाने पहुंची. महिला ने पुलिस को बताया कि दहेज की मांग पूरी न होने के कारण ससुराल में आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती है. महिला ने बताया कि रोज उसे प्रताड़ित किया जाता है.