उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: डॉक्टर रीना सिंह की हत्या के आरोपी पति ने कैंट थाने में किया सरेंडर - वाराणसी हत्याकांड

डॉक्टर रीना सिंह की दो जुलाई को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. गुरुवार को इस मामले में आरोपी पति आलोक सिंह ने कैंट थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी के खिलाफ NBW भी जारी किया गया था.

मामले की जानकारी देते एसएसपी आनंद कुलकर्णी .

By

Published : Jul 25, 2019, 7:07 PM IST

वाराणसी: डॉ. रीना सिंह हत्याकांड में आरोपी पति डॉ. आलोक सिंह ने गुरुवार को कैंट थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि 2 जुलाई को डॉ. रीना सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर पति आलोक सिंह के ऊपर NBW जारी हुआ था. पूरे मामले की विवेचना जारी है

मामले की जानकारी देते एसएसपी.

क्या है पूरा मामला-

  • कैंट थाना अंतर्गत टैगोर टाउन इलाके में डॉ. रीना सिंह का घर है.
  • डॉ. रीना सिंह की छत से गिरने से 2 जुलाई की सुबह मौत हो गई थी.
  • रीना के पिता रंगनाथ सिंह ने पति आलोक सिंह के खिलाफ तहरीर दी थी.
  • रंगनाथ सिंह की तहरीर पर धारा 302, 504, 506, 498A के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ.
  • इस प्रकरण में 1 और 2 जुलाई के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिले थे.
  • आरोपी आलोक सिंह का दावा है कि उनकी पत्नी सीढ़ियों से गिरने के वजह से मरी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details