वाराणसी: लंका थानाक्षेत्र के नरिया इलाके की रहने वाली एक महिला ने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने तीन तलाक समेत अन्य कई मामलों में ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का यह भी आरोप है कि लंका थाने पर सुनवाई न होने पर बीते 4 जनवरी को उसने वाराणसी पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई थी. इसके बाद पुलिस कमिश्नर के आदेश पर परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था.
बता दें कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय से रिटायर कर्मचारी ने अपनी बेटी की शादी जौनपुर के मुंगराबाद शाहपुर निवासी एक व्यक्ति से की थी. वो जौनपुर नगर पालिका में संविदा कर्मचारी के रूप में काम करता था. महिला ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि ससुराल वाले आए दिन उसको प्रताड़ित करते हैं. पति जबरदस्ती आर्केस्ट्रा में डांस करने के लिए मजबूर करता है. इसके साथ ही दोस्तों के साथ गलत काम करने के लिए मजबूर करता है.
यह भी पढ़ें-Triple Talaq in Kannauj: दहेज लालची पति की नहीं पूरी हुई मांग, पत्नी को कहा- तलाक तलाक तलाक