वाराणसी:जनपद के ककरमत्ता दक्षिणी में बेल के पेड़ में एक युवक का शव लटका मिला. घटना की जानकारी मिलते ही मंडुआडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना स्थल पर फारेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रही है. युवक सफाई कर्मचारी बताया जा रहा है, जिसने शुक्रवार सुबह शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा कर आत्महत्या कर ली.
स्थानीय नागरिकों के मुताबिक राजीव ने आठ साल पहले गाजीपुर के गौरहवा निवासी राजमणि से लव मैरिज की थी. उसके दो लड़की और एक लड़का है. पति-पति में पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. इसी के चलते आज सुबह झगड़ा होने के बाद पत्नी राजमणि तीनों बच्चों को लेकर कहीं चली गई, जिसके बाद राजीव ने शराब के नशे में बेल के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी.