उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी से विवाद के बाद पति ने दी जान, आठ साल पहले की थी लव मैरिज - वाराणसी के ककरमत्ता दक्षिणी

वाराणसी के ककरमत्ता दक्षिणी में एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि दोनों ने 8 साल पहले प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद होने लगा.

etv bharat
वाराणसी के ककरमत्ता दक्षिणी

By

Published : Sep 9, 2022, 6:08 PM IST

वाराणसी:जनपद के ककरमत्ता दक्षिणी में बेल के पेड़ में एक युवक का शव लटका मिला. घटना की जानकारी मिलते ही मंडुआडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना स्थल पर फारेंसिक टीम द्वारा जांच की जा रही है. युवक सफाई कर्मचारी बताया जा रहा है, जिसने शुक्रवार सुबह शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा कर आत्महत्या कर ली.

स्थानीय नागरिकों के मुताबिक राजीव ने आठ साल पहले गाजीपुर के गौरहवा निवासी राजमणि से लव मैरिज की थी. उसके दो लड़की और एक लड़का है. पति-पति में पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. इसी के चलते आज सुबह झगड़ा होने के बाद पत्नी राजमणि तीनों बच्चों को लेकर कहीं चली गई, जिसके बाद राजीव ने शराब के नशे में बेल के पेड़ से फांसी लगाकर जान दे दी.

यह भी पढ़ें-वाराणसी में सीएम योगी ने किया मोदी @20 पुस्तक का विमोचन, कहा-मोदी है तो मुमकिन है

क्षेत्रीय पूर्व प्रधान पति मोहहमद वकील अंसारी ने बताया कि आज दोपहर पेड़ से लटके हुए एक युवक की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. शव की शिनाख्त राजीव के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details