पति ने पत्नी को पीटा तो मायके वालों ने ऐसे सिखाया सबक - वाराणसी में पति ने की पत्नी की पिटाई
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में जुआ खेलने से मना करने पर एक पति ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई की. पत्नी की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने पति की भी पिटाई कर दी.
वाराणसी: जिले में दिवाली के दिन शनिवार की रात जुआ खेलने से मना करने पर एक युवक ने अपनी पत्नी को पीट दिया. महिला की सूचना पर पहुंचे उसके मायके वालों ने युवक की पिटाई कर दी. इस दौरान महिला के ससुराल पक्ष ने मायके पक्ष की एक बाइक में आग लगा दी. मामला जिले के सारनाथ थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव का है.
रात में खेल रहा था जुआ
शनिवार की रात करीब 11.30 बजे विजय जुआ खेलने जा रहा था. इसकी जानकारी उसकी पत्नी मुन्नी को हुई, तो वह जुआ खेलने से मना करने लगी. इस बात को लेकर दोनों में नोंकझोंक होने लगी और युवक ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी. महिला ने इसकी सूचना उदयपुर थाना क्षेत्र के चोलापुर निवासी अपने पिता राजेंद्र को दी. सूचना पर पहुंचे महिला के मायके वालों ने उसके पति की भी पिटाई कर कर दी. थाना प्रभारी इंद्र भूषण ने बताया कि महिला के मायके वालों की तहरीर पर पति और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.