वाराणसी: जनपद के चौबेपुर थाना क्षेत्र के डगरूपुर गांव के पास शुक्रवार को कार की टक्कर से मोपेड सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है. हादसे में दंपति का 8 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है.
चौबेपुर थाना पुलिस के अनुसार कोनिया कज्जाकपुरा क्षेत्र की रहने वाली गोली देवी (50) अपने पति पारस राम (55) और 8 साल के बच्चे के साथ गुरुवार को मोपेड से भोपापुर अपने मायके गईं थी. शुक्रवार को मायके में भाइयों को राखी बांध कर वह वापस अपने घर जा रही थी. इसी दौरान डगरूपुर गांव में सामने से आ रही तेज रफ्तार कार की टक्कर से दंपति और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय ग्रामीणों ने एंबुलेंस से तीनों को उपचार के लिए चोलापुर सीएचसी भिजवाया. चोलापुर सीएचसी के डॉक्टरों ने दंपति को मृत घोषित कर दिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्चे का उपचार जारी है. वहीं, इनोवा क्षत्रिग्रस्त हो गई है.