वाराणासी: न भूतो न भविष्यति के तर्ज पर विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को और भव्य बनाने की कवायद चल रही है. विश्वनाथ धाम के लोकार्पण में न सिर्फ काशी को दुल्हन की तरह सजाया और संवारा जा रहा है, बल्कि घर-घर प्रसाद बांटे जाने की तैयारी की जा रही है. साथ ही पूरे देश-दुनिया से लगभग हजारों की संख्या में विशिष्टजनों को आमंत्रण देकर भव्य लोकार्पण समारोह में शामिल होने की अपील भी की जा रही है. इसी के तहत संत समाज को भी निमंत्रण दिया जा रहा है, जिसका जिम्मा अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष स्वामी जितेन्द्रानंद महाराज को दिया गया है. बता दें कि इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब देश-दुनिया के शंकराचार्य, संप्रदाय व सैकड़ों की संख्या संत समाज के लोग विश्वनाथ धाम में एक साथ शिरकत करेंगे.
न भूतो न भविष्यति की तर्ज पर होगा समारोह
काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण महोत्सव को भव्य बनाने की कवायद तेजी पर चल रही हैं. इसको लेकर काशी में तीन दिवसीय शिव दीपावली का आयोजन भी किया जाएगा. जिसमें महादेव की बारात, झांकी निकाली जाएगी. इसके साथ ही विश्वनाथ धाम के अद्भुत आयोजन में प्रधानमंत्री के साथ लगभग 3 हजार विशिष्टजन सम्मिलित होंगे. साथ ही देश-दुनिया से अलग-अलग संप्रदायों, संत समाज के लोग भी इसमें शामिल होंगे.
इस बाबत अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष स्वामी जितेंद्रनंद सरस्वती महाराज ने बताया कि इस अद्भुत आयोजन को लेकर के संत समाज के लोग खासा उत्साहित है. इस दिन को इतिहास के पन्नों में याद रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि इस महोत्सव को लेकर शिव की नगरी में देव दीपावली से भी भव्य माहौल होगा, जो काशी की संस्कृति को परिलक्षित करेगा.