उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्वनाथ धाम के लोकार्पण में शरीक होंगे देश-दुनिया के सैकड़ों संत, अपने प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से पहुंचेंगे शंकराचार्य - Chief Minister Yogi Adityanath

विश्वनाथ धाम के लोकार्पण में न सिर्फ काशी को दुल्हन की तरह सजाया और संवारा जा रहा है, बल्कि घर-घर प्रसाद बांटे जाने की तैयारी की जा रही है. साथ ही पूरे देश-दुनिया से लगभग हजारों की संख्या में विशिष्टजनों को आमंत्रण देकर भव्य लोकार्पण समारोह में शामिल होने की अपील भी की जा रही है. इसी के तहत संत समाज को भी निमंत्रण दिया जा रहा है, जिसका जिम्मा अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष स्वामी जितेन्द्रानंद महाराज को दिया गया है. बता दें कि इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब देश-दुनिया के शंकराचार्य, संप्रदाय व सैकड़ों की संख्या संत समाज के लोग विश्वनाथ धाम में एक साथ शिरकत करेंगे.

विश्वनाथ धाम के लोकार्पण में प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से पहुंचेंगे शंकराचार्य
विश्वनाथ धाम के लोकार्पण में प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से पहुंचेंगे शंकराचार्य

By

Published : Dec 12, 2021, 7:07 AM IST

Updated : Dec 12, 2021, 7:15 AM IST

वाराणासी: न भूतो न भविष्यति के तर्ज पर विश्वनाथ धाम के लोकार्पण को और भव्य बनाने की कवायद चल रही है. विश्वनाथ धाम के लोकार्पण में न सिर्फ काशी को दुल्हन की तरह सजाया और संवारा जा रहा है, बल्कि घर-घर प्रसाद बांटे जाने की तैयारी की जा रही है. साथ ही पूरे देश-दुनिया से लगभग हजारों की संख्या में विशिष्टजनों को आमंत्रण देकर भव्य लोकार्पण समारोह में शामिल होने की अपील भी की जा रही है. इसी के तहत संत समाज को भी निमंत्रण दिया जा रहा है, जिसका जिम्मा अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष स्वामी जितेन्द्रानंद महाराज को दिया गया है. बता दें कि इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब देश-दुनिया के शंकराचार्य, संप्रदाय व सैकड़ों की संख्या संत समाज के लोग विश्वनाथ धाम में एक साथ शिरकत करेंगे.

न भूतो न भविष्यति की तर्ज पर होगा समारोह

काशी विश्वनाथ धाम लोकार्पण महोत्सव को भव्य बनाने की कवायद तेजी पर चल रही हैं. इसको लेकर काशी में तीन दिवसीय शिव दीपावली का आयोजन भी किया जाएगा. जिसमें महादेव की बारात, झांकी निकाली जाएगी. इसके साथ ही विश्वनाथ धाम के अद्भुत आयोजन में प्रधानमंत्री के साथ लगभग 3 हजार विशिष्टजन सम्मिलित होंगे. साथ ही देश-दुनिया से अलग-अलग संप्रदायों, संत समाज के लोग भी इसमें शामिल होंगे.

अखिल भरतीय संत समिति के अध्यक्ष स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती

इस बाबत अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष स्वामी जितेंद्रनंद सरस्वती महाराज ने बताया कि इस अद्भुत आयोजन को लेकर के संत समाज के लोग खासा उत्साहित है. इस दिन को इतिहास के पन्नों में याद रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि इस महोत्सव को लेकर शिव की नगरी में देव दीपावली से भी भव्य माहौल होगा, जो काशी की संस्कृति को परिलक्षित करेगा.

इसे भी पढ़ें- Kashi Vishwanath Corridor inauguration: काशी के कोतवाल को नमन कर गंगाजल से बाबा का जलाभिषेक करेंगे पीएम मोदी, जानिए पूरा शेड्यूल...

देशभर से शंकराचार्य समेत 251 संत होंगे शामिल

स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, शंकराचार्य स्वामी जयेंद्र सरस्वती महाराज, गोपाल दास, रामभद्राचार्य महाराज, महंत ज्ञानदास, रामकमल दास, वेदांती महाराज, साध्वी ऋतंभरा, साध्वी प्रज्ञा समेत 181 संत देशभर से आएंगे. इसके अलावा अयोध्या से 23, काशी के संन्यासी और वैराग्यी समाज के 47 अन्य साधु-संत शामिल होंगे.

विश्वनाथ धाम के लोकार्पण में शरीक होंगे देश-दुनिया के सैकड़ों संत

उन्होंने बताया कि इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब विश्वनाथ धाम में पूरे देश-दुनिया से अलग-अलग शंकराचार्य, सम्प्रदाय, संत समाज के लोग शामिल होंगे और वे सिर्फ शामिल ही नहीं होंगे, बल्कि पूरे उत्साह के साथ इसमें सहभागिता भी दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि संतों के उत्साह को इससे समझा जा सकता है कि कुछ शंकराचार्य, पीठाधीश्वर अपने प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचेंगे. यह हम सबके लिए बहुत ही गौरवशाली क्षण होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 12, 2021, 7:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details