उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी में शामिल हुई सैकड़ों मुस्लिम महिलाएं, कहा- ट्रिपल तलाक के मुद्दे से हैं प्रभावित - बीजेपी

पीएम मोदी एक बार फिर बनारस से चुनाव लड़ने वाले हैं. जिसे देखते हुए पार्टी के पदाधिकारी तेजी से काम करने में लगे हैं. शुक्रवार को बीजेपी प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष ने पीएम के संसदीय क्षेत्र में सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.

बीजेपी में शामिल हुईं महिलाएं

By

Published : Mar 29, 2019, 11:52 PM IST

वाराणसी : चुनावों के चलते राजनीतिक दलों में सदस्यों को शामिल करने का दौर भी तेजी से चल रहा है. ऐसे में संख्या के नजर से विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी भी लोगों को सदस्यता दिलाने में जुटी है. शुक्रवार को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

बीजेपी में शामिल हुईं महिलाएं


हिंदुत्व का चेहरा माने की जाने वाली भाजपा से इन दिनों मुस्लिम समाज के लोग काफी प्रभावित दिख रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने की बात कहते हुए तीन तलाक और हलाला जैसी कुप्रथा पर रोक लगाने की मुहिम छेड़ी. उससे मुस्लिम समाज की महिलाओं मेंपीएम के प्रति संवेदना है बढ़ती नजर आ रही है.


इसकी एक झलक पीएम के संसदीय क्षेत्र में देखने को मिली. जहां भाजपा के प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष हैदर चांद ने सैकड़ों मुस्लिम समाज की महिलाओं और लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई. सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों में महिलाएं की संख्या ज्यादा थी. इस दौरान एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बनाने का संकल्प भी दिलवाया गया.


सदस्यता ग्रहण करने वाली महिलाओं का कहना था कि जिस तरह से पांच साल के कार्यकाल में पीएम मोदी ने तीन तलाक और हलाला जैसी कुप्रथा से मुस्लिम महिलाओं को बचाया है. उससे वह काफी प्रभावित है और बीजेपी की सदस्यता को ग्रहण करने के लिए आगे आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details