वाराणसी:किसी कार्यालय में अब दस्तावेजाें के लिए चक्कर लगाना बीते दिनों की बात होगी. योगी सरकार ई-ऑफिस के तहत काम में सुगम, सुविधा और पारदर्शिता ला रही है. अब एक क्लिक पर आपकी फाइल का स्टेट्स का पता चल जाएगा और आपका काम चुटकियों में हो जाएगा. दरअसल, विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय के जर्जर हो चुके करीब 50 से 60 वर्ष पुराने दस्तावेज डिजिटल किए जा रहे हैं. दशकों पुराने जर्जर हो चुके कागजों को अब सहेजने में आसानी होगी है.
मुआवजा देने में आसानी और पारदर्शिता रहेगी
योगी सरकार में पूर्वांचल में विकास के काम तेजी से किए जा रहे हैं. इन कामों को गति देने, भूमि अधिग्रहण, मुआवजा देने और वाद की प्रक्रिया में भूमि अध्याप्ति कार्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. फाइलें अटके, लटके और भटके नहीं इसके लिए योगी सरकार पुख्ता इंतजाम कर रही है. विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी (स्पेशल लैंड एक्वीजिशन ऑफिसर ) मीनाक्षी पाण्डेय ने बताया कि वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर के भूमि अधिग्रहण और उनसे संबंधित दस्तावेज व नक्शों को डिजिटलाइज किया जा रहा है. करीब 50 से 60 वर्ष पुराने दस्तावेज काफी जर्जर होते जा रहे हैं, जिनके छूते ही फटने का डर रहता है. ऐसे लगभग 30 लाख पन्नों को डिजिटलाइज किया जा रहा. मीनाक्षी पांडेय ने बताया कि एसएलएओ कार्यालय में करीब वर्ष 1968 से लेकर अब तक के दस्तावेज हैं, अनुमानतः पहले के करीब 300 से 400 परियोजनाओं और गतिमान प्रोजेक्ट के दस्तावेज़ कार्यालय में हैं, जो काफी महत्वपूर्ण हैं. डिजिटलाइजेशन होने से भूमि स्वामी को मुकदमों, दस्तावेज उपलब्ध कराने, मुआवजा देने में आसानी और पारदर्शिता रहेगी.