उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यदि आपके टीकाकरण सर्टिफिकेट में है गड़बड़ी, तो ये खबर है आपके लिए

By

Published : Feb 2, 2022, 11:04 AM IST

Updated : Feb 2, 2022, 11:53 AM IST

अगर आपके टीकाकरण सर्टिफिकेट में तिथि को लेकर कोई गड़बड़ी है तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. अब आप घर बैठकर इस समस्या का समाधान कर सकते हैं. इसे आप अपने मोबाइल, कम्प्यूटर या लैपटाप पर खुद ही ठीक कर सकते हैं. जानें कैसे...

covid vaccination certificates
covid vaccination certificates

वाराणसी:यूं तो एक तरफ टीकाकरण कराने की होड़ लग रही है तो वहीं दूसरी तरफ काफी संख्या में लोग अपने टीकाकरण सर्टिफिकेट में हो रही तिथि की गड़बड़ी से भी परेशान हैं और लगातार स्वास्थ्य विभाग व अन्य दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब उन लोगों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. अब सभी लोग घर बैठे अपने इस समस्या का समाधान कर सकते हैं. जी हां यदि आप सबके कोविड-19 टीके की दोनों डोज अथवा एहतियाती डोज ले ली है और सर्टिफिकेट में टीका लगवाने की तिथि गलत दिख रही है तो परेशान न हों. यह सुधार आप अपने मोबाइल, कम्प्यूटर या लैपटाप पर खुद ही ठीक कर सकते हैं. इसके लिए साइबर कैफे की भी मदद ली जा सकती है. बस कुछ छोटे स्टेप का आपको पालन करना होगा.

सर्टिफिकेट में टीका तिथि की गड़बड़ी में हो सकता है सुधार
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि यदि किसी लाभार्थी के सर्टिफिकेट में पहला अथवा दूसरा डोज या तीसरे एहतियाती डोज में से किन्ही दो डोज की तिथियां अगर एक समान आ रही हैं तो ऐसे लाभार्थी का सर्टिफिकेट ठीक हो सकता है.

अगर दोनों डोज की तिथि एक ही हो तो ऐसे करें सुधार
उन्होंने बताया कि इसके लिए सबसे पहले लाभार्थी को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से cowin.gov.in पर लॉग इन करना होगा. जैसे ही लाभार्थी का अकाउंट ओपन होगा. उसमें सबसे उपर Raise an issue पर क्लिक करना होगा. फिर Regenerate your certificate option पर क्लिक करें. सर्टिफिकेट में अगर दोनों तिथियां एक ही दिख रही हैं तो नाम सेलेक्ट करें और regenerate certificate करें. इसके बाद जो सर्टिफिकेट डाउनलोड होगा. उसमे वैक्सीनेशन तिथि सही होकर आ जाएगी.

इसे भी पढे़ं-सोमवार को पांच हजार छूटे हुए बुजुर्गों और बच्चों के लिए मेगा टीकाकरण शिविर

Last Updated : Feb 2, 2022, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details