वाराणसी: काशी सबसे प्राचीनतम शहरों में से एक है. इसे शहर को धर्म की राजधानी भी कहा जाता है. यहां हर दिन कोई न कोई त्योहार मनाया जाता है. इसलिए शहर को सात वार नौ त्योहारों का शहर भी कहते हैं. आश्विन माह के कृष्ण पक्ष पक्ष की अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका व्रत मनाया जाता है. उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में यह मनाया जाता है. इसके अलावा नेपाल के मिथिला और थरुहट में भी मनाया जाता है. इस व्रत में महिलाएं नहाए खाए के साथ निर्जला उपवास रखती हैं.
पूजा में शामिल आंचल ने बताया कि आश्वनी मास की अष्टमी तिथि को यह पूजा की जाती है. इसमें तीन दिन का व्रत रखा जाता है. नवमी तिथि में पानी पिया जाता है. यह व्रत बड़ा कठिन होता है, लेकिन इसे करने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
पिछले 16 साल से व्रत करने वाली महिला ने बताया कि यह व्रत वे अपनी संतान के दीर्घायु होने के लिए करती हैं, जिससे कि उनके घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे. उन्होंने बताया कि जीवित्पुत्रिका पूजा में सभी प्रकार के फल, धागा, चना, मटर और अन्य सामानों का प्रयोग होता है. इसमें हम सोने-चांदी की बनी जितिया की पूजा करते हैं. ऐसा करने से घर में समृद्धि रहती है.