वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के चेतगंज थाना क्षेत्र के बाग बरियार सिंह मोहल्ले में बुधवार को पुराने मकान के निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया. अचानक मकान ढह जाने से मलबे में दबकर दो मजदूर घायल हो गए. आनन-फानन में आसपास के लोग दोनों को कबीरचौरा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. दूसरे मजदूर का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही चेतगंज पुलिस और एसीपी शिवा सिंह व जिलाधिकारी एस राजलिंगम मौके पर पहुंच गए.
घटना के बारे में बताया जा रहा है की चेतगंज स्थित बाग बरियार सिंह मोहल्ले में स्व. तारा प्रसाद की पत्नी गायत्री देवी का पुराना मकान बनाने के लिए मिस्त्री व मजदूर लगे थे. अचानक मकान का एक हिस्सा ढह गया. इसके मलबे में चोलापुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के रहने वाले आजाद और विजय नामक मजदूर दब गए. इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई. शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे. उनके प्रयास मजदूरों को मलबे से निकाला गया.