उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में मकान गिरने से मजदूर की मलबे में दबने से मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के चेतगंज थाना क्षेत्र के बाग बरियार सिंह मोहल्ले में एक पुराने मकान के पुनः निर्माण का काम चल रहा था. इसी दौरान मकान का एक हिस्सा भर-भरा कर गिर गया, जिसके मलबे के नीचे दबने से मजदूर की मौत हो गई.

Etv Bharat
वाराणसी में मकान गिरने से एक मजदूर की मौत मामले हो गई.

By

Published : Feb 15, 2023, 8:17 PM IST

वाराणसी में मकान गिरने से मजदूर की मौत मामले की जानकारी देते जिलाधिकारी एस राजलिंगम

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के चेतगंज थाना क्षेत्र के बाग बरियार सिंह मोहल्ले में बुधवार को पुराने मकान के निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया. अचानक मकान ढह जाने से मलबे में दबकर दो मजदूर घायल हो गए. आनन-फानन में आसपास के लोग दोनों को कबीरचौरा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया. दूसरे मजदूर का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही चेतगंज पुलिस और एसीपी शिवा सिंह व जिलाधिकारी एस राजलिंगम मौके पर पहुंच गए.

घटना के बारे में बताया जा रहा है की चेतगंज स्थित बाग बरियार सिंह मोहल्ले में स्व. तारा प्रसाद की पत्नी गायत्री देवी का पुराना मकान बनाने के लिए मिस्त्री व मजदूर लगे थे. अचानक मकान का एक हिस्सा ढह गया. इसके मलबे में चोलापुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के रहने वाले आजाद और विजय नामक मजदूर दब गए. इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई. शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे. उनके प्रयास मजदूरों को मलबे से निकाला गया.

वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर एसीपी चेतगंज शिवा सिंह सहयोगियों के साथ पहुंची. पुलिस ने एक बेहोश मजदूर का प्राथमिक उपचार मौके पर किया लेकिन वह होश में नहीं आ सका. बाद में दोनों मजदूरों को अस्पताल ले जाया गया. यहां चिकित्सक ने 35 वर्षीय विजय को मृत घोषित कर दिया. हादसे की सूचना मिलने पर डीएम एस राजलिंगम, वीडीए उपाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारी मौके पर और अस्पताल पहुंचे.

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि चोलापुर के राजापुर निवासी मजदूर को कबीर चौरा अस्पतान ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे मजदूर का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः स्वामी प्रसाद मौर्य और महंत राजू दास में हाथापाई, सपा नेता बोले- उन पर हुआ तलवार से हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details