वाराणसी: महादेव की नगरी काशी में पर्यटन उद्योग भी जोर-शोर से होता है. यहां बड़ी संख्या में पर्यटक देश-विदेश से आते हैं, लेकिन जिस तरह से कोरोना बढ़ रहा है ऐसे में यहां के पर्यटन उद्योग को काफी हानि उठानी पड़ी है. 2020 में यहां ज्यादा पर्यटक नहीं आए और जब वर्ष 2021 में कुछ हालात बदले तो अब कोरोना के दूसरे स्ट्रेन ने लोगों की मुश्किलें फिर से बढ़ा दी है. ऐसे में होटल व्यवसायियों की हालत खराब है. यहां होटलों के हालात जैसे ही कुछ बदल रहे थे कि वाराणसी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों ने यहां के होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों के माथे पर शिकन पैदा कर दी है.
35 से 40 प्रतिशत हो रही थी रिकवरी
अगर वाराणसी के कैण्ट स्टेशन के पास के होटल क्षेत्र परेडकोठी की बात करें तो इस क्षेत्र में बड़ी संख्या होटल हैं. जब इस क्षेत्र के होटल प्लाज़ा इन के एचआर मैनेजर प्रभाकर पाठक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी हम लोगों की थोड़ी-थोड़ी करके 35 से 40 प्रतिशत रिकवरी हो रही थी, लेकिन जब से कोरोना का दूसरा स्ट्रेन आया है तब से प्री बुकिंग की कैंसिलेशन आना शुरू हो चुकी है.
अब नही आ रहे इंडियन ग्रुप्स
उन्होंने यह भी कहा कि इंडियन ग्रुप्स की भी हमारे यहां बहुत अच्छी इंक्वायरी चल रही थी.अप्रैल माह को लेकर हम लोग बहुत आशान्वित थे कि बुकिंग आएगी और आ भी रही थी, लेकिन जब से महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आने लगे तो अब इंडियन ग्रुप्स भी नहीं आ रहे हैं.
होटल व्यवसाय पर पड़ा है प्रभाव
टूरिस्ट बंगलो यूपी टूरिज्म वाराणसी के मदन मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना के दूसरे स्ट्रेन से बहुत डर है. इस समय समस्त होटलों के साथ-साथ हमारे यहां भी होटल का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. वहीं विवाह के आयोजनों में आने वाले लोगों पहले संख्या 300 थी तो अब उसे कम करके 100 किया जा रहा है. जिससे कहीं न कहीं सभी का नुकसान होगा चाहे वो टेंट वाले हो या खाने वाले या होटल व्यवसाय से जुड़े लोग.