उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हॉट एयर बैलून में आई तकनीकी खराबी, पायलट के सूझबूझ से हुई आपातकालीन लैंडिंग - वाराणसी

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से वाराणसी में 17 से 19 नवंबर तक हॉट एयर बैलून फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है. लेकिन अब यह लोगों के लिए खतरा बनता जा रहा है. गुरुवार को कई स्थानों पर तकनीकी खराबी के चलते हॉट एयर बैलून की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी.

हॉट एयर बैलून में आई तकनीकी खराबी
हॉट एयर बैलून में आई तकनीकी खराबी

By

Published : Nov 19, 2021, 9:14 AM IST

वाराणसी: बनारस में तीन दिवसीय हॉट एयर बैलून का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन के दूसरे दिन लोगों की हॉट एयर बैलून में हवा में घूमने का सपना लेकर पर्यटक रामनगर के डोमरी में पहुंचे. जहां पर एक हॉट एयर बैलून में दिक्कत आने से उसे इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया. जिसके बाद बैठे ने लोगों ने राहत की सांस ली.

वाराणसी के रामनगर डोमरी से हॉट एयर बैलून फेस्टिवल की शुरुआत बुधवार से हुई थी. उद्घाटन के दूसरे दिन आसमान से गंगा के घाटों व मंदिरों का नैसर्गिक दृश्य देखने के लिए लोगों में एयर बैलून के टिकट के लिए आपाधापी मची हुई थी. इसके बाद एक हॉट एयर बैलून में आसमान में पहुंचने के बाद दिक्कत आने लगी. इसमें बैठे लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि अब क्या किया जाए. हॉट एयर बैलून के पायलट ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी लैंडिंग कराई. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

मंडुवाडीह पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग 8:15 पर डोमरी रामनगर से उड़ा एक बैलून में पर्यटक बनारस के नैसर्गिक नजारों का आनंद ले रहे थे, तभी एयर बैलून में कुछ तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते पायलट ने महेशपुर क्षेत्र में एक खाली पड़े मैदान में सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी लैंडिंग कराई. एयर बैलून की लैंडिंग होते देख आसपास के क्षेत्रीय नागरिक भी जुट गए. साथ ही सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें-हॉट एयर बैलून में वाराणसी शहर के नजारे का लुत्फ ले रहे यूपी वासी


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बैलून में पायलट समेत लगभग 5 लोग सवार थे. दोबारा बैलून उड़ाने का प्रयास किया गया न उड़ने पर उसमें सवार लोगों को उनके गंतव्य भेजा गया. बाद में एक चार पहिया वाहन पर एयर बैलून को लाद कर टीम वहां से चली गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details