वाराणसी: बनारस में तीन दिवसीय हॉट एयर बैलून का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन के दूसरे दिन लोगों की हॉट एयर बैलून में हवा में घूमने का सपना लेकर पर्यटक रामनगर के डोमरी में पहुंचे. जहां पर एक हॉट एयर बैलून में दिक्कत आने से उसे इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया. जिसके बाद बैठे ने लोगों ने राहत की सांस ली.
वाराणसी के रामनगर डोमरी से हॉट एयर बैलून फेस्टिवल की शुरुआत बुधवार से हुई थी. उद्घाटन के दूसरे दिन आसमान से गंगा के घाटों व मंदिरों का नैसर्गिक दृश्य देखने के लिए लोगों में एयर बैलून के टिकट के लिए आपाधापी मची हुई थी. इसके बाद एक हॉट एयर बैलून में आसमान में पहुंचने के बाद दिक्कत आने लगी. इसमें बैठे लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि अब क्या किया जाए. हॉट एयर बैलून के पायलट ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी लैंडिंग कराई. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
मंडुवाडीह पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह लगभग 8:15 पर डोमरी रामनगर से उड़ा एक बैलून में पर्यटक बनारस के नैसर्गिक नजारों का आनंद ले रहे थे, तभी एयर बैलून में कुछ तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते पायलट ने महेशपुर क्षेत्र में एक खाली पड़े मैदान में सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी लैंडिंग कराई. एयर बैलून की लैंडिंग होते देख आसपास के क्षेत्रीय नागरिक भी जुट गए. साथ ही सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.