उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: होम्योपैथी डॉक्टर की पहल, कोरोना के प्रति फैला रहे जागरुकता - वाराणसी खबर

वाराणसी के राजकीय जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय के होम्योपैथी मेडिकल ऑफिसर डॉ अनिल कुमार गुप्ता, लोगों को होम्योपैथी मेडिसिन देने का काम कर रहे हैं. आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए वह लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने के साथ इम्युनिटी बूस्टर होम्योपैथी मेडिसिन आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण भी कर रहे हैं.

varanasi news
अनिल कुमार गुप्ता, होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर

By

Published : Jun 4, 2020, 8:30 AM IST

वाराणसी:कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार तमाम तरह के प्रयास कर रही है. आयुष मंत्रालय की तरफ से भी समय-समय पर गाइडलाइन जारी की जा रही है. जिससे लोग सतर्क रहने के साथ-साथ इस महामारी से सुरक्षित रह सकें. कुछ ऐसे लोग हैं जो इस गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन कर रहे हैं, परन्तु ऐसे भी बहुत सारे लोग हैं जिनको गाइडलाइन के बारे में पता भी नहीं है. ऐसे में जिले के होम्योपैथिक विभाग के डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने एक नई पहल की है. वो अपनी ड्यूटी करने के साथ स्लम एरिया में रहने वाले और अन्य लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक कर रहे हैं और उनमें होम्योपैथिक दवाओं का वितरण भी कर रहे हैं.

अनिल कुमार गुप्ता, होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर
राजकीय जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय के होम्योपैथी मेडिकल ऑफिसर डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि वह आयुष मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए गाइडलाइन को फॉलो करके लोगों को बस जागरूक कर रहे हैं. क्योंकि इस बीमारी से जीतने के लिए जागरूकता और सतर्कता बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि अभी अनलॉक वन चल रहा है. अभी और भी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि इस बीमारी से निजात पाने के लिए अभी तक कोई टीका नहीं इजात किया गया है. इसलिए सभी को इम्युनिटी बूस्टर होम्योपैथी मेडिसिन आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि इसका सेवन करना चाहिए. जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत रहेगी और इसका कोई साइड इफेक्ट भी न होगा. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौर में जब वह रास्ते से गुजरते थे तो देखते थे कि लोगों को इस वायरस के बारे में पता नहीं है. इस दौरान वह लोगों को जागरूक कर रहे हैं और उनमें जरूरत के सामानों का वितरण भी कर रहे हैं. इसके साथ ही वह जरूरतमंद लोगों को अस्पताल में बुलाकर होम्योपैथिक दवा का वितरण करते हैं. जो लोग अस्पताल में नहीं आ पाते थे उन लोगों के लिए घर पर ही दवा भेजा जाता है. जिससे सभी लोग सुरक्षित रह सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details