वाराणसी: होम्योपैथी डॉक्टर की पहल, कोरोना के प्रति फैला रहे जागरुकता
वाराणसी के राजकीय जिला होम्योपैथिक चिकित्सालय के होम्योपैथी मेडिकल ऑफिसर डॉ अनिल कुमार गुप्ता, लोगों को होम्योपैथी मेडिसिन देने का काम कर रहे हैं. आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए वह लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने के साथ इम्युनिटी बूस्टर होम्योपैथी मेडिसिन आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण भी कर रहे हैं.
वाराणसी:कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सरकार तमाम तरह के प्रयास कर रही है. आयुष मंत्रालय की तरफ से भी समय-समय पर गाइडलाइन जारी की जा रही है. जिससे लोग सतर्क रहने के साथ-साथ इस महामारी से सुरक्षित रह सकें. कुछ ऐसे लोग हैं जो इस गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन कर रहे हैं, परन्तु ऐसे भी बहुत सारे लोग हैं जिनको गाइडलाइन के बारे में पता भी नहीं है. ऐसे में जिले के होम्योपैथिक विभाग के डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता ने एक नई पहल की है. वो अपनी ड्यूटी करने के साथ स्लम एरिया में रहने वाले और अन्य लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक कर रहे हैं और उनमें होम्योपैथिक दवाओं का वितरण भी कर रहे हैं.