वाराणसी:गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मिर्जापुर के बाद वाराणसी आएंगे. जहां वह विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. इस दौरान गृह मंत्री विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण भी करेंगे. इसके बाद वह बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
वाराणसी आएंगे गृहमंत्री करेंगे विश्वनाथ धाम का निरीक्षण
गृह मंत्री अमित शाह व सीएम योगी रविवार को मिर्जापुर में रहेंगे. यहां वह विंध्य कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे.इस दौरान रो-रो सर्विस का लोकार्पण भी करेंगे. इसके उपरांत दोनों लोग हेलीकॉप्टर के जरिए वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. वहां से गृहमंत्री संपूर्णानंद संस्कृत विद्यालय पर पहुंचेंगे. कुछ देर यहां रुकने के बाद गृहमंत्री बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंचेंगे. जहां दर्शन पूजन करने के उपरांत विश्वनाथ कॉरिडोर के कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे.
तैयारियों में जुटा महकमा
विभागीय अधिकारियों की माने तो गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर सड़क मार्ग पर सुरक्षा को चाक-चौबंद किया जा रहा है, साथ ही विश्वनाथ मंदिर परिसर में भी सभी व्यवस्थाओं को ठीक कराया जा रहा है. इसके साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि जिससे वीआईपी दौरे के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो. गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर वाराणसी में रूट डायवर्ज़न किया गया है जो 4:30 बजे से 6:30 बजे तक प्रभावी रहेगा.
मिर्जापुर के बाद वाराणसी जाएंगे गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी, जानिए मिनट-टू मिनट कार्यक्रम - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
गृह मंत्री अमित शाह 21 माह बाद वाराणसी पहुंचेंगे. यहां वह सवा दो घंटे रहेंगे. इस दौरान गृहमंत्री बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंचेंगे. जहां दर्शन पूजन करने के उपरांत विश्वनाथ कॉरिडोर के कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह
इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, मां विंध्यवासिनी मंदिर की ओर हुए रवाना
गृह मंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- 5 :10 बजे - मिर्जापुर से संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में आगमन.
- 5:25 बजे - श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन और धाम का निरीक्षण.
- 6:05 बजे - संपूर्णानंद हेलीपैड से रवाना.
- 6:20 बजे - बाबतपुर एयरपोर्ट पर आगमन.
- 6:25 बजे - बाबतपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान.