वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने सबसे पहले आज मंगलवार के दिन बाबा संकटमोचन के दरबार में मत्था टेका. गृहमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे. बाबा का दर्शन करने के बाद दोनों मंत्रियों ने परिक्रमा भी की. उसके बाद मंदिर प्रांगण में स्थित श्रीराम मंदिर में दर्शन किया. बाबा के दरबार में अमित शाह ने प्रसाद स्वरूप पुष्प ग्रहण किया.
बताते चलें कि वाराणसी के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक संकट मोचन मंदिर है. इंदिरा गांधी, अटल बिहारी वाजपेयी और अब वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव ऐसे तमाम बड़े नेता बाबा के दरबार में मत्था टेक चुके हैं.
क्या है मान्यता
आज मंगलवार का दिन है और यह मान्यता है कि संकटमोचन के दर्शन करने से सभी प्रकार के संकट दूर होते हैं और मनोकामना पूर्णं होती है. यह वही मंदिर है, जहां पर स्वामी तुलसीदास को हनुमान जी ने दर्शन दिया था.
इसे भी पढ़ें-'अखिलेश बाबू, जितना दम हो रोक कर देख लो, गगनचुंबी राम मंदिर बनकर रहेगा'