उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वाराणसी में अमित शाह ने किया बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन, कॉरिडोर का किया निरीक्षण

By

Published : Aug 1, 2021, 5:42 PM IST

Updated : Aug 1, 2021, 10:02 PM IST

वाराणसी पहुंचे शाह
वाराणसी पहुंचे शाह

दिल्ली रवाना हुए गृहमंत्री अमित शाह

17:34 August 01

21 माह बाद वाराणसी पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह

वाराणसी: मिर्जापुर मेंमां विंध्यवासिनी कॉरिडोर (Maa Vindhyavasini Corridor) के लिए भूमि पूजन और अष्टभुजा और कालीखो के बीच बने रोप-वे के लोकार्पण (Ashtabhuja-Kalikho Ropeway Inauguration) के बाद गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) वाराणसी पहुंचे.यहां  गृहमंत्री शाह गौदोलिया पावन पथ होते हुए विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. जहां  सीएम योगी संग गृहमंत्री ने बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार विधि से पूजन किया. दर्शन पूजन के बाद शाह ने विश्वनाथ कॉरिडोर के कार्यों का निरीक्षण भी किया. 

शाम पांच बजे के बाद अमित शाह हेलीकॉप्टर के जरिए वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में बने हैलीपैड पर पहुंचे. यहां से गोदौलिया होते हुए  वे विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रधान अर्चक श्रीकांत ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन कर विश्वकल्याण का संकल्प लिया. गृहमंत्री ने काशी विश्वनाथ दरबार में रूद्र सूक्त का पाठ भी किया. इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ का जल और दुग्धाभिषेक कर विश्व कल्याण के लिए संकल्प लिया. उन्होंने बताया कि सावन के महीने में बाबा विश्वनाथ के दर्शन का ख़ास महत्व है.आज गृहमंत्री व सीएम योगी ने आदिशक्ति और शिव दोनों का पूजन अर्चन कर सर्वमंगल की कामना की है. 

दर्शन के उपरांत गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी ने मंदिर परिसर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और विश्वनाथ के दरबार की भव्यता को निहारा. गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंदिर में करीब 40 मिनट का समय बिताया. इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी उनके साथ मौजूद रहे. इसके उपरांत गृह मंत्री और सीएम योगी बाबा विश्वनाथ के दरबार से निकलकर सड़क मार्ग से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में बने हेलीपैड पर पहुंचे और वहां से बाबतपुर के लिए उड़ान भरी. बाबतपुर पहुंचने के बाद गृहमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हुए. गृह मंत्री अमित शाह 21 माह बाद वाराणसी पहुंचे थे. यहां वह सवा दो घंटे रहे. 

बता दें कि इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) लखनऊ पहुंचे थे. जहां उन्होंने स्टेट फॉरेंसिक इंस्टिट्यूट का शिलान्यास किया था. इस दौरान लखनऊ में संबोधित करते हुए शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि 2022 में यूपी में फिर से कमल की सरकार बनेगी. लखनऊ के बाद शाह मिर्जापुर पहुंचे. जहां उन्होंने विंध्यवासिनी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद भूमि पूजन किया और विंध्य कॉरिडोर की नींव रखी. भूमि पूजन में उनके साथ सीएम योगी और अनुप्रिया पटेल भी मौजूद थे. इसके बाद अमित शाह जीआईसी ग्राउंड पहुंचे जहां उन्होंने अष्टभुजा और कालीखो के बीच बने रोप-वे का लोकार्पंण (Ashtabhuja-Kalikho Ropeway Inauguration) किया. इसके बाद अमित शाह ने जनसभा को संबोधित किया. 

अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए पूरे मिर्जापुर की बहनों और भाइयों को प्रणाम किया. शाह ने कहा जब भी यूपी आता हूं तो लगता है कि अपने ही घर में आया हूं. रोप-वे को लेकर शाह ने कहा कि अब किसी श्रवण कुमार को अपने बूढ़े मां-बाप को कांवड़ में लाने की जरूरत नहीं है, वह रोप-वे में बैठाकर त्रिकोणीय परिक्रमा पूरी कर सकता है. अमित शाह ने सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने परंपराओं को पुनर्जीवित किया. अयोध्या में भव्य दीपोत्सव करना हो या अन्य दूसरे आयोजन, हर परम्परा को योगी सरकार ने पुनर्जीवित करके लोगों की इच्छा की प्रतिपूर्ति की है. 

शाह ने अखिलेश और मयावती को चैलेंज देते हुए कहा कि अखिलेश और बुआजी अपने 15 साल के काम का हिसाब ले आएं योगी ने 5 साल में वह काम किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 1574 करोड़ रुपये की माफियाओं की संपत्ति जब्त की गई है. लूट, डकैती, हत्या जैसी घटनाओं में 28 से 50 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई है. आज उत्तर प्रदेश मेक इन इंडिया के तहत निवेशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. करीब 3.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश उत्तर प्रदेश की जमीन पर लाने का काम योगी जी ने किया है. अमित शाह ने संबोधन में कहा कि पहले की तरह 2022 में भी बीजेपी को जनता का आर्शीवाद मिलेगा.
 

Last Updated : Aug 1, 2021, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details