उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी पर चढ़ा होली का रंग, घाट से गलियों तक हर तरफ हुड़दंग - वाराणसी खबर

यूपी के वाराणसी में होली की उमंग और हुड़दंग जबरदस्त तरीके से देखने को मिल रही है. सुबह से ही काशी के घाटों पर क्या देसी क्या विदेशी हर कोई होली के रंगों में पूरी तरह से रंगा नजर आ रहा है.

etv bharat
काशी पर चढ़ा होली का रंग.

By

Published : Mar 10, 2020, 11:41 AM IST

वाराणसी: आज पूरा देश होली की उमंग और उत्साह में पूरी तरह से डूबा हुआ नजर आ रहा है. वहीं काशी की होली सबसे खास मानी जाती है. वहां भी होली की उमंग और हुड़दंग जबरदस्त तरीके से देखने को मिल रही है. सुबह से ही काशी के घाटों पर क्या देसी क्या विदेशी हर कोई होली के रंगों में पूरी तरह से रंगा नजर आ रहा है. काशी के दशाश्वमेध घाट पर जहां हर रोज नियमित गंगा आरती होती है और पूरा माहौल भक्तिमय होता है. आज उस घाट पर सुबह से ही होली की हुड़दंग देखने को मिल रहा है. अबीर-गुलाल और रंगों के साथ हर कोई होली की इस मस्ती में पूरी तरह से डूब चुका है.

काशी पर चढ़ा होली का रंग.

बड़ी संख्या में विदेशियों की मौजूदगी
वैसे तो काशी का हर रंग अपने आप में अलग होता है, लेकिन जब बात होली की हो तो शायद काशी की इस अद्भुत होली को महसूस करने और यहां रंगों में सराबोर होने के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. आज भी नजारा कुछ ऐसा है कि जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. सात समंदर पार से बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी वाराणसी में होली खेलने के लिए पहुंचे हुए हैं. दशाश्वमेध घाट, शीतला घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, नीर घाट समेत अन्य घाटों पर बड़ी संख्या में विदेशियों की मौजूदगी यह बताने के लिए काफी है कि भारतीय संस्कृति और परंपरा को महसूस करने और भारतीय त्योहारों को मनाने के लिए विदेशियों में कितना जबरदस्त उत्साह होता है.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: होली के पर्व पर शास्त्रीय और पुरवइया गीतों के कलाकारों ने बांधा समा

वहीं काशी में होली का उत्साह खतरनाक कोरोनावायरस को भी मात देता दिखाई दे रहा है, क्योंकि लगातार इस बात का अंदेशा जताया जा रहा था कि कोरोना का असर होली पर पड़ेगा. लेकिन वाराणसी में इन सभी चीजों को दरकिनार कर विदेशी देसी सब बड़ी संख्या में होली खेल रहे हैं. लोग पूरी तरह से रंगों में सराबोर नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details