वाराणसी: काशी के रहने वाले हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय को लगातार तीसरा बार वर्ल्ड कप (Hockey World Cup) टीम में खेलने का मौका मिला है. उनका चयन इंडियन हॉकी टीम में वर्ल्ड कप के लिए हुआ है. टोक्यो ओलंपिक 2022 में टीम का हिस्सा रहे ललित उपाध्याय का वर्ल्ड कप चैंपियनशिप के लिए भारतीय हॉकी टीम में चयन से वह और उनका परिवार बेहद खुश है. यह लगातार तीसरा मौका है, जब ललित वर्ल्ड कप के लिए टीम का हिस्सा बने हैं. हॉकी वर्ल्ड कप 13 जनवरी से 29 जनवरी 2023 तक भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित होगा.
वाराणसी के शिवपुर इलाके के रहने वाले ललित उपाध्याय लगातार इंडियन हॉकी टीम का हिस्सा बने हुए हैं. इससे पहले काशी के पद्मश्री मोहम्मद शाहिद और विवेक सिंह यह गौरव हासिल कर चुके हैं. मोहम्मद शाहिद दो बार वर्ल्ड कप के लिए चुने गए थे. 1982 में मुंबई में हुए वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने फाइनल में पश्चिमी जर्मनी को हराकर ट्रॉफी जीती थी. वहीं 1986 में लंदन में हुए वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन था. इस टूर्नामेंट में मोहम्मद शाहिद को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था. 1990 में बनारस के ही ओलंपियन विवेक सिंह पाकिस्तान में हुए हॉकी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सदस्य रहे थे. अब ललित बनारस के ऐसे पहले हॉकी खिलाड़ी बन गए हैं, जो लगातार तीसरे वर्ल्ड कप में खेलने जा रहे हैं.