उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू में होगा चार दिवसीय हॉकी टूनामेंट का आयोजन - अंतर विश्वविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अंतर विश्वविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह प्रतियोगिता 15 अक्टूबर से शुरू होकर 19 अक्टूबर तक चलेगा.

बीएचयू में होगा चार दिवसीय हॉकी टूनामेंट का आयोजन.

By

Published : Oct 14, 2019, 11:30 PM IST

वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय में भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली द्वारा पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. यह प्रतियोगिता 15 अक्टूबर से शुरू होकर 19 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के देखरेख में आयोजित किया गया है.

बीएचयू में होगा चार दिवसीय हॉकी टूनामेंट का आयोजन.
बीएचयू में अंतर विश्वविद्यालय हॉकी पुरुष प्रतियोगिता का आयोजनबीएचयू में बहुत दिनों बाद इतनी बड़ी हॉकी प्रतियोगिता हो रही है. इसे लेकर सभी खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है. इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से लगभग 20 टीमें शामिल होंगी. टीमों को चार भागों में बांटा गया है प्रत्येक टीम क्वालीफाई राउंड के बाद सुपर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

इसमें चार टीमें एक नवंबर से ग्वालियर में होने वाले अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय हॉकी पुरुष टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करेंगी. टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान जीतने वाली टीमों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिया जाएगा.

पढ़ें:- खेल मंत्रालय का बड़ा फैसला, SAI के सभी स्टेडियमों में अब खिलाड़ियों की होगी फ्री एंट्री

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के लिए बहुत हर्ष की बात है कि यहां पर 20 टीमें हिस्सा लेंगी. विश्वविद्यालय जिला और परिषद इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. इसका उद्घाटन 15 अक्टूबर को होगा, जिसके मुख्य अतिथि भूतपूर्व इंडियन हॉकी टीम के कप्तान जगबीर सिंह होंगे. वहीं समापन समारोह में मुख्य अतिथि हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले ध्यानचंद के पुत्र अर्जुन अवॉर्डी अशोक ध्यानचंद होंगे.
-प्रो डी सी राय, विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद

ABOUT THE AUTHOR

...view details