वाराणसी :हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की जयंती 29 अगस्त को देश भर में मनाई जा रही है. आज का दिन पूरे देश में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप मनाया जा रहा है. इस अवसर पर लोग अपने-अपने तरीके से तमाम तरह के आयोजन कर रहे हैं. इसी क्रम में आज काशी हिंदू विश्वविद्यालय में मेजर ध्यानचंद की जयंती मनाई गई. मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय(बीएचयू) के एमपी थिएटर मैदान में मेजर ध्यानचंद की स्मृति में हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसमें पुरुष और महिला दोनों वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
हॉकी टूर्नामेंट में लगभग 14 टीमों ने हिस्सा लिया. बीएचयू के प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह ने बताया कि आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हॉकी मैच का आयोजन किया गया है. बीएचयू परिसर में 26 तारीख से हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. इसमें पुरूष और महिला वर्ग मिलाकर जिले की लगभग 14 टीमों ने हिस्सा लिया है. इस प्रकार के आयोजन करके मेजर ध्यानचंद को याद किया जा रहा है. मेजर ध्यानचंद को हॉकी बहुत पसंद था इसलिए हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन करके उन्हें श्रद्धांजली दी जा रही है.