वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में मंगलवार देर शाम नशे की हालत में गाड़ी चला रहे बीएचयू असिस्टेंट प्रोफेसर ने 7 लोगों को टक्कर मार दी. इस घटना से कैंपस में अफरा-तफरी मच गयी. वहीं, लोगों ने असिस्टेंट प्रोफेसर को जमकर पीटा भी. भीड़ ने असिस्टेंट प्रोफेसर की कार को रोककर उसे बाहर निकाला और गाड़ी में तोड़फोड़ की. इसके बाद मौके पर पहुंचे प्रॉक्टर कर्मचारी और पुलिस ने गाड़ी सहित असिस्टेंट प्रोफेसर को पकड़ लिया.
असिस्टेंट प्रोफेसर की गाड़ी की टक्कर से घायल विवेक ने बताया कि वह अपने मोटरसाइकिल से दवा लेने के लिए जा रहे थे, तभी पुरान पेट्रोल पंप के पास एक चार पहिया वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया. कार की टक्कर से वो गिर गये. असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपनी गाड़ी से 7 लोगों को टक्कर मारी और भाग निकला. हालांकि उन्हें मामूली चोट आई. लेकिन अन्य लोग घायल हैं.
ये भी पढ़ेंःPrivate Vehicles Age : अब निजी वाहनों की भी तय होगी उम्र, परिवहन विभाग ने बनाया प्रस्ताव, देखें कितनी होगी आयु
बीएचयू चीफ प्रॉक्टर अभिमन्यु सिंह ने बताया कि वाहन चालक का नाम असिस्टेंट प्रोफेसर त्रियोगी नाथ है. वह एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट बीएचयू साउथ कैंपस बरकच्छा में तैनात हैं. 7 लोग गाड़ी से घायल हुए थे. सभी का इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है. इसमें कुछ लोगों को मामूली चोट आई है और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. घटना की जानकारी होते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस के लोग मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया था. घायल राहगीरों और असिस्टेंट प्रोफेसर को अस्पताल भेजा गया है. असिस्टेंट प्रोफेसर नशे में था या नहीं, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. जो भी शिकायत करेगा, उनके शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. घायलों के परिवार वालों को सूचित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःFarmers Protest: शाहजहांपुर में प्रदर्शन के दौरान बवाल, गाड़ियों में तोड़फोड़ कर रहे किसानों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज