वाराणसी :जिले के बड़ागांव थाने की पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. 10 अप्रैल को बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व ग्राम प्रधान विजेंद्र यादव उर्फ पप्पू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के चचेरे भाई जयप्रकाश यादव की तहरीर के आधार पर थाना बड़ागांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था.
एसपी ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था. क्षेत्राधिकारी बड़ागांव के निकट पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष बड़ागांव के नेतृत्व में पुलिस ने टीम गठित की थी. 14 अप्रैल को अनिल यादव उर्फ भूसी को फतेहपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयोग एक देसी पिस्टल, एक कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है. पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.