वाराणसी:शाहरुख खान की फिल्म पठान को सिनेमाघरों में रिलीज हुए जहां तीन दिन हो चुके. वहीं, फिल्म का विरोध रूकने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म के हर शो टाइम के दौरान प्रशासनिक सुरक्षा भी थियेटर पर देखने को मिल रही है. सुरक्षा को देखते हुए वाराणसी के सभी सिनेमा घरों पर भारी फोर्स बल तैनात किया गया है. लेकिन धार्मिक नगरी वाराणसी में हिन्दू जागरण मंच काशी महानगर के लोगों ने रविवार को वाराणसी के सिगरा स्थित आई मॉल सिनेमा के सामने फिल्म पठान का विरोध किया. इस दौरान फिल्म के शो टाइम के दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने फिल्म को देखने आए दर्शकों को गेट पर रोकने का काम किया. लेकिन लोगों के सिर पर पठान फिल्म का क्रेज बोल रहा है इसलिए वह उन्हें नजर अंदाज कर फिल्म देख रहे है.
हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक विकास ने कहा कि ये पठान मूवी सनातन धर्म और संस्कृति का अपमान कर रही है. ये हमारे भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. वाराणसी ये मूवी हम लोग नहीं चलने देंगे. इसी के चलते आईपी मॉल पर पठान मूवी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि ये फिल्म कोई अच्छा कारोबार नहीं कर रही है. इसे सिर्फ और सिर्फ विशेष समाज के लोग ही देख रहे हैं.