वाराणसी : जिले के भेलूपुर थानाक्षेत्र के खोजवा स्थित संतोषी माता मंदिर की जमीन के विवाद में रविवार देर शाम हिंदू युवा वाहिनी मालवीय मंडल के उपाध्यक्ष और मंदिर के पुजारी अभिषेक पांडेय को गोली मार दी गई. आरोप है कि गोली अतर सिंह ने चलाई. घटना के बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें अतर सिंह और उनके भाई घायल हो गए. तीनों घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया है.
हिंदू युवा वाहिनी संघटन से जुड़े अभिषेक कुमार पांडेय के हाथ में गोली लगी. अभिषेक संतोषी माता मंदिर में उस समय पूजा कर रहे थे. लोगों की माने तो घटना पर तीन राउंड फायरिंग हुई है. घटना की सूचना मिलते ही हिंदू युवा वाहिनी के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे, यहां पर उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.