वाराणसी:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन पूरे प्रदेश में मनाया गया. इस दौरान तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. वाराणसी में भी सीएम योगी का 47वां जन्मदिन मनाया गया. हिंदू युवा वाहिनी ने गोरक्षनाथ मंदिर में महादेव का रुद्राभिषेक कर सीएम योगी का जन्मदिन मनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भजन और बिरहा के गायन के साथ सीएम योगी का जन्मदिन मनाया.
हिंदू युवा वाहिनी ने रुद्राभिषेक और बिरहा संग मनाया सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन
हिंदू युवा वाहिनी ने वाराणसी में सीएम योगी का 47वां जन्मदिन मनाया. इस दौरान बिरहा और भजन गाकर उत्साहित तरीके से सीएम योगी का जन्मदिन मनाया. हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी अमरीश सिंह भोला ने बताया कि प्रदेश भर में सीएम योगी का 47वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया.
हिंदू युवा वाहिनी ने सीएम योगी का 47वां जन्मदिन मनाया.
हिंदू युवा वाहिनी ने मनाया सीएम का जन्मदिन
- हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने मुख्य संरक्षण गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का 47वां जन्मदिन मनाया.
- इस दौरान 51 ब्राह्मणों से महा रुद्राभिषेक कर और त्रिपुर सुंदरी माता का श्रृंगार कर सीएम योगी का जन्मदिन मनाया गया.
- अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्ध बिरहा गायक दीपक सिंह और भजन गायक कमलेश शुक्ला ने अपने गायन के साथ उत्साहित ढंग से सीएम योगी का जन्मदिन मनाया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन वाराणसी की जनता भरपूर स्नेह के साथ मना रही है. इसके साथ ही इस बात की भी ईश्वर से प्रार्थना की गई है कि जिस तरह उनके संरक्षण में उत्तर प्रदेश में एक बेहतरीन सरकार सुचारू रूप से चलाई जा रही है वो यूं ही आगे अनवरत चलती रहे.
-अमरीश सिंह भोला, प्रभारी, हिंदू युवा वाहिनी