उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने थाने पर दिया धरना - वाराणसी में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं का धरना

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस प्रशासन द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने चेतगंज थाने पर दिया. कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से इस तरह की लापरवाही बरती जा रही है.

पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

By

Published : Jul 5, 2019, 11:44 AM IST

वाराणसीः हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इसको लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ता चेतगंज थाने पर धरना देने लगे. कार्यकर्ताओं की मांग थी कि पुलिस प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती जा रही हैं, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.

हिंदू युवा वाहिनी ने किया धरना प्रदर्शन.

क्या है पूरा मामलाः

  • चेतगंज के पानदरीबा में तीन माह पहले हुई घटना में अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
  • हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल प्रमुख अंबरीश सिंह भोला समर्थकों के साथ चेतगंज थाने के बाहर धरने पर बैठ गए.
  • अधिकारियों को इस मामले की जानकारी हुई तो लोगों को समझाने बुझाने का भी प्रयास किया गया.
  • मगर अपनी मांगों के समर्थन में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी नारेबाजी करते रहे.
  • जानकारी होने पर एसपी सिटी थाने पहुंचे और समझाने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शनकारी एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.

एक मुकदमा एसी, एटी के तहत पंजीकृत था. जल्द ही इसी मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
-आनंद कुलकर्णी ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

तीन माह पूर्व घटना में अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी, इसी मामले को लेकर आज हम सब इकट्ठा हुए थे.
-अंबरीश ,कार्यकर्ता, हिंदू युवा वाहिनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details