उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का प्रकोप : हिन्दू नव संवत्सर शोभायात्रा स्थगित

वाराणसी में निकलने वाली हिंदू नव संवत्सर शोभायात्रा पर इस बार कोरोना का ग्रहण लग गया है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हिन्दू युवा वाहिनी ने शोभायात्रा को स्थगित कर दिया है.

संक्रमण से बचने के लिए किया गया स्थगित
संक्रमण से बचने के लिए किया गया स्थगित

By

Published : Apr 13, 2021, 12:10 PM IST

वाराणसी: काशी में हिन्दू युवा वाहिनी की तरफ से चैत्र नवरात्र के पहले दिन हर साल हिन्दू नव संवत्सर स्वागत शोभायात्रा निकाली जाती है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते इस यात्रा को स्थगित कर दिया गया है. हिन्दू युवा वाहिनी का मानना है कि ऐसे बहुत से कार्यक्रम हैं, जो अगर घर में किए जा सकते हैं तो बाहर बेवजह ही भीड़ एकत्रित न की जाए.

बढ़ते संक्रमण की वजह से लिया गया फैसला
हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी और वाराणसी विकास प्राधिकरण के सदस्य अम्बरीश सिंह भोला ने बताया कि कार्यालय में बैठक कर यात्रा न निकालने का फैसला लिया गया. बताया कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदन बढ़ती जा रही है. जिसके मद्देनजर संगठन के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है. इस बार मैदागितन स्थित कार्यालय में संगठन के वरिष्ठ सदस्य ने ध्वजा पूजन कर विधिवत हिन्दू नव वर्ष का आगाज करेंगे.

इसे भी पढ़ें :वाराणसी: हिंदू युवा वाहिनी ने CAA के समर्थन में चलाया हस्ताक्षर अभियान

घर में ही करें ध्वजा पूजन
उन्होंनो लोगों से अपील किया कि लोग अपने घर पर ही रहकर ध्वजा पूजन करें और हर्षोल्लास के साथ हिन्दू नव वर्ष त्योहार मनाएं. संगठन की तरफ से ध्वजा पूजन का कार्यक्रम आज शाम मैदागिन कार्यालय स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर पर रखा गया है. सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि जब भी जनता के बीच रहें, दो गज की दूरी बनाकर रहें. इस अवसर पर महानगर कार्यवाहक अध्यक्ष अजय सिंह, प्रभारी मनीष मिश्रा, संगठन महामंत्री सतीश मौर्य महानगर मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश जायसवाल, महानगर उपाध्यक्ष सनी गुप्ता, रूद्र पाण्डेय आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details