वाराणसी: धर्म एवं आध्यत्म की नगरी काशी में स्वच्छता को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अस्सी घाट पर फावड़ा चलाकर एवं झाड़ू लगाकर पहने ही काशी को स्वच्छ रखने का संदेश दे चुके हैं. इसी क्रम में स्वच्छ काशी सुंदर काशी बनाने के लिए नगर निगम अभियान चला रहा है और इसके लिए सख्ती बढ़ाने जा रहा है. यहां कि ऐतिहासिक गलियों में पर्यटक घूमने आते हैं, लेकिन गंदगी देखकर अपने मन में गलत अवधारणा लेकर जाते हैं. इसको देखते हुए कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई की रणनीति बनाई गई है. होली के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा.
वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ का नव्य व भव्य धाम बनकर तैयार हो चुका है. काशी में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं आते हैं. वहीं, बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए भी श्री काशी विश्वनाथ धाम का आकर्षण बना है. इसको देखते हुए काशी की गलियों में भी सफाई का मानक उच्च स्तरीय करने के लिए कार्य किया जा रहा है. पर्यटक आसपास पक्के महाल की ऐतिहासिक गलियों में भी भ्रमण करने को निकलते हैं. स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से गलियों को भी विकासित किया गया है. अब नगर निगम ने स्वच्छता के मानकों को पूरा करने की तैयारी कर ली है. कूड़ा फेंकने वालों पर शिकंजा कसने के लिए होली के बाद भारी जुर्माना लगाया जाएगा.
नगर आयुक्त प्रणय सिंह के नेतृत्व में जोनल अधिकारियों और सफाई कर्मियों की पूरी टीम होली के बाद से कार्रवाई में जुट जाएगी. टीम कूड़ा उठान के संसाधन लेकर चलेगी. पहले सफाई की जाएगी फिर गंदगी फैलाने वाले को जुर्माने के दायरे में लाया जाएगा. एक हजार तक जुर्माना लगाया जा सकता है.
काशी विश्वनाथ धाम की गालियों में कूड़ा फेंका तो लगेगा भारी जुर्माना, होली के बाद बढ़ेगी सख्ती
स्वच्छ काशी सुंदर काशी बनाने के लिए नगर निगम अभियान चला रहा है, लेकिन अब यहां कि गलियों में कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. होली के बाद अभियान की शुरुआत होगी.
नगर स्वास्थ्य अधिकारी अधिकारी डाॅ. एनपी सिंह ने बताया कि घर-घर कूड़ा उठान के बाद भी पक्के महाल की गलियों में रहनवार नुक्कड़ व मोड़ पर कचरा फेंक रहे हैं. गलियों में संचालित दुकानों के सामने भी सफाई का ख्याल नहीं रखा जा रहा है. इस कारण से यहां पर गंदगी फैली रहती है. ऐसे में वैश्विक पटल पर काशी के नाम पर दाग लग सकता है, इससे बचने के लिए नगर निगम ने अभियान चलाने की योजना बनाई है. यह जन-जागरूकता अभियान होगा, लेकिन सख्ती कर पूरे शहर को संदेश देने का काम भी किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप