उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: मोहनसराय में स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर की कोविड-19 की जांच

यूपी के वाराणसी जिले में रोहनिया क्षेत्र के मोहनसराय गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर लोगों की जांच की. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड-19 के तहत टेस्ट किट के माध्यम से 63 लोगों का शुगर, ब्लड प्रेशर व कोरोना वायरस का परीक्षण किया.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर की कोविड-19 की जांच.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिविर लगाकर की कोविड-19 की जांच.

By

Published : Sep 27, 2020, 3:15 PM IST

वाराणसी:जिले के रोहनिया मोहनसराय गांव में ग्राम प्रधान कुसुम उपाध्याय की पहल पर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल चेकअप शिविर का आयोजन किया. रविवार से शुरू हुए दो दिवसीय इस शिविर से काफी संख्या में लोगों का टेस्ट किया गया. इस मौके पर ग्राम प्रधान ने कहा कि गांव के लोगों में कोरोना वायरस के नाम पर काफी भ्रांतियां थी. जिसको लेकर जांच शिविर का आयोजन किया गया. जांच शिविर में आने को लेकर लोग काफी सशंकित थे. जिसके बाद ग्राम प्रधान ने पहले अपनी जांच कराकर लोगों को जांच कराने के प्रेरित किया.

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डॉ. मन्नु पटेल, लैब टेक्नीशियन राजू सेठ, लैब असिस्टेंट दिनेश, रामलाल यच यस, सुरेंद्र सिंह एचएस, भैरवनाथ एनएमएस, बीएसडब्ल्यू सत्य प्रकाश लाल श्रीवास्तव, एएनम विजयलक्ष्मी, आशा वर्कर चंदा, सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details