वाराणसी: बाबा विश्वनाथ के भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.जी हां काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) में अब एक और बड़ी सुविधा शुरू होने जा रही है. इस सुविधा से सबसे ज्यादा लाभ आने वाले श्रद्धालुओं को पहुंचेगा, जहां उनका मुफ्त में स्वास्थ्य परीक्षण हो सकेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. क्या है पूरा प्लान देखिए इस रिपोर्ट में.
इसे भी पढ़ेंःअंतिम सांस ले रही झांसी की रानी ने पुजारी से लिए थे दो वचन, जानिए क्यों ?
बता दें कि, विश्वनाथ धाम बनने के बाद वाराणसी में बाबा के भक्तों का बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए सैलाब उमड़ पड़ा है. प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां आकर बाबा के दरबार में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. मन्दिर प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं को हर सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है, ताकि उन्हें दर्शन करने में कोई परेशानी ना हो.
पिछले दिनों गर्मी के प्रकोप के कारण कई श्रद्धालुओं की धाम में ही तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें मंडलीय अस्पताल ले जाने की जरूरत पड़ी. ऐसे में श्रद्धालुओं को तत्काल इलाज उपलब्ध कराने के लिए विश्वनाथ धाम में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाने का प्लान स्वास्थ्य विभाग ने तैयार कर लिया.