वाराणसीः जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव पर मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने किया.
स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे 250 मरीज
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को पीएचसी चिरईगांव पर आयोजित वृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर में 250 से अधिक मरीजों का इलाज किया गया. पीएचसी चिरईगांव प्रभारी डॉ. अमित कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान 35 लोगों का गोल्डन कार्ड और 5 लोगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाया गया.
स्वास्थ्य शिविर में संचारी रोग, परिवार नियोजन, वृद्धजन सलाह, तंबाकू नियंत्रण, कुष्ठ निवारण, स्त्री परामर्श, एनसीडी, टीकाकरण दंत रोग आदि के बारे में मरीजों को जागरूक किया गया. शिविर का निरीक्षण सीएमओ वीबी सिंह, डॉ. सुरेश सिंह और एनसीडी के नोडल अधिकारी डॉ. डीपी सिंह ने किया.
लेंस के अभाव में मोतियाबिंद का आपरेशन हुआ ठप
राष्ट्रीय दृष्टहीनता निवारण कार्यक्रम के तहत मण्डलीय अस्पताल कबीरचौरा में मरीजों के मोतियाबिन्द का होने वाला निशुल्क आपरेशन नहीं होने से मरीज परेशन हैं. मरीजों से कहा जा रहा है कि अभी लेंस नहीं है. इस बाबत जब सीएमओ डॉ. वीबी सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह बात उनके संज्ञान में नहीं लायी गई है. इस बारे में पता करवाता हूं.