वाराणसी: जिले में अगर कहीं भी चोरी की घटना घटती है, तो पीड़ित अपनी तहरीर लेकर थाने पहुंचता है. थाना एक सुरक्षित और जनता की मदद करने वाला स्थान माना जाता है. लेकिन, वाराणसी में तो गजब हो गया. यहां थाना परिसर में खड़ी पुलिसकर्मी की ही मोटरसाइकिल बेखौफ चोरों ने गायब कर दी और किसी को भनक तक न लगी. मामला वाराणसी के शिवपुर थाना का है, जहां बाइक चोरी का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से पुलिस महकमे की किरकिरी हो रही है.
दरअसल, हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार शुक्ला की तैनाती जैतपुरा थाने पर है, लेकिन वह शिवपुर थाने की बैरक में रहते हैं. जैतपुरा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल मनोज कुमार शुक्ला ने थाना परिसर में बने बैरक से अपनी बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है. हेड कांस्टेबल मनोज कुमार शुक्ला ने थाने पर दी तहरीर दी है कि 4 अगस्त की सुबह जब साढ़े 5 बजे उठकर बैरक से बाहर आया, तो पाया कि मोटरसाइकिल अपनी जगह से गायब थी. पूरे बैरक और थाना परिसर में ढूंढा लेकिन नहीं मिली. इस पर मुझे विश्वास हो गया कि मेरी बाइक चोरी हो गई है.
इसे भी पढ़ें-घर में घुसे चोर ने महिला सहित दो को मारी गोली, जाने पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी ने क्या बताया..