उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इजराइल के समर्थन में काशी में हुआ जप और अनुष्ठान, इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ हुआ हवन - मां जगदम्बा देवी

इजराइल के समर्थन में ब्राह्मणों ने काशी (Havan for Israel in Kashi) में हवन किया. हिंदू नेता ने कहा कि जैसे मां दुर्गा ने रक्तबीज और महिषासुर का वध किया, वैसे ही वह इस्लामिक जिहादियों का भी समूल नाश करेंगी.

Etv Bharat
इजराइल के समर्थन में काशी में हवन

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 7:10 PM IST

राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन के अध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने दी जानकारी

वाराणसी: राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन पाण्डेय के नेतृत्व में काशी के भदैनी स्थिति नवदुर्गा मंदिर में 11 ब्राह्मणों द्वारा इजराइल विजयी भव: संकल्प के साथ इजरायल के समर्थन में युद्ध में विजय की कामना से विशेष जप, हवन,अनुष्ठान किया गया.

राष्ट्रीय हिन्दू दल अध्यक्ष रोशन पाण्डेय ने कहा कि हमने अपनी संगठन के साथ इजराइल जाने की इच्छा जताते हुए बेंजामिन नेतन्याहू को पत्र लिखा था. नहीं जाने की स्थिति में हम कम-से-कम मां जगदम्बा देवी दुर्गा को प्रसन्न कर इजरायल को शक्ति प्रदान करने की कामना से काशी में 11 ब्राह्मणो संग विशेष जप, हवन, अनुष्ठान किया है.

इसे भी पढ़े-Israel-Hamas war को लेकर सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का जागा मुस्लिम प्रेम, कहा- भारत रुकवाए जंग

रोशन पाण्डेय ने कहा कि आज पूरी दुनिया इस्लामिक जिहाद और इस्लामिक आतंकवाद से कराह रही है. इस्लामिक जिहादियों द्वारा हिन्दुओं, यहुदियों, पारसियों, जैनियों, सिखों को टारगेट किया जा रहा है. ये इस्लामिक आतंकवादी किसी को नहीं छोड़ रहे हैं. रक्तबीज बने ये इस्लामिक जिहादी मानवता के असुर है. इन्हें समाप्त करना ही होगा. इसलिए हम मां दुर्गा की शरण में हैं. इजराइल पर जबरन जिहादियों द्वारा थोपे गए अंतहीन युद्ध का परिणाम दुनिया के सामने है. रोशन ने कहा कि भारत के हिंदूओं को सबक लेना चाहिए. रोशन पाण्डेय ने कहा, जैसे मां दुर्गा ने रक्तबीज और महिषासुर का वध किया, वैसे ही इस्लामिक जिहादियों का भी माता समूल नाश करेंगी. इसलिए, हमने विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया.

इसे भी पढ़े-BHU के छात्रों ने एएमयू प्रशासन का फूंका पुतला, फिलिस्तीन का समर्थन करने का जताया विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details