वाराणसी: देशवासियों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करने और जनसामान्य में देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा 12 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए बकायदा अलग-अलग विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि गांव से लेकर शहर तक हर घर तक तिरंगा पहुंचाया जा सके. अगर बात वाराणसी की करें तो यहां 5 लाख घरों तक तिरंगा पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अकेले नगर निगम को लगभग डेढ़ लाख घरों को टारगेट दिया गया है, जिसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.
लेकिन इन सबके बीच अगर आप यह सोच रहे हैं कि आपको तिरंगा ऐसे ही यानी फ्री में मिल जाएगा तो गलतफहमी है, क्योंकि अगर आपको घर के बाहर या घर के बालकनी में तिरंगा फहराना है तो पहले प्रशासन की तरफ से दिए जाने वाले तिरंगे के पैसे देने होंगे.
यह भी पढ़ें-CM ने गोरखपुर वासियों को दी 463 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, कहा- विकास में भेदभाव नहीं