वाराणसी: उत्तर प्रदेश के लगभग चार करोड़ घरों में 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत घर-घर तिरंगा पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. हर विभाग को तिरंगा पहुंचाने के लिए अपना टारगेट दिया गया है. इसके लिए हर रोज मीटिंग भी हो रही है. लेकिन शहर बनारस में प्रशासन ने हर घर तिरंगा पहुंचाने का एक अनूठा और नया तरीका इजाद किया है. बनारस में आ रहे पर्यटकों और जिन स्थानों पर ज्यादा पब्लिक की भीड़ रहती है. वहां पर खासतौर पर तिरंगा स्टॉल लगाने की तैयारी की जा रही है, ताकि हर घर तक तिरंगा पहुंचे और अभियान सफल हो सके.
स्मार्ट सिटी परिवहन विभाग और स्कूलों के अलावा अन्य सामाजिक संस्थाओं और एनजीओ के साथ मिलकर इस टारगेट को अचीव करने की कोशिश की जा रही है. इतना ही नहीं हर घर तिरंगा पहुंचे इसके लिए भी टीम बनाई गई है. बनारस में आ रहे पर्यटकों के साथ ही यहां आ रही भीड़ को देखते हुए उन पॉइंट को चिन्हित किया जा रहा है, जहां पर सुबह और शाम फुटफॉल ज्यादा होता है. नगर आयुक्त का कहना है कि अभी ऐसी पांच जगह चिह्नित की गई हैं. जिसमें गंगा घाट शहर के कुछ स्मार्ट पार्क शामिल हैं.
पढ़ेंः हर घर तिरंगा : स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर पहुंचेगी 'योगी की पाती'