वाराणसी:वैसे तो पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन में कुछ ना कुछ कार्यक्रम जरूर कर रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी विद्यापीठ के छात्र रूपेश सिंह ने एक अनोखे तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मनाया है. रूपेश सिंह ने भगवान विश्वकर्मा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सैंड आर्ट के माध्यम से उतारने की कोशिश की है.
वाराणसी: रेत पर आकृति बनाकर दी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस सब अपने-अपने तरीके से मनाने में लगे हैं. वहीं यूपी की धार्मिक राजधानी वाराणसी में रूपेश सिंह ने रेत पर आकृति बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भगवान विश्वकर्मा का जन्मदिन मना रहे हैं.
उनका कहना है कि जिस तरीके से भगवान विश्वकर्मा पूरे सृष्टि का निर्माण किया है, उसी प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत का निर्माण कर रहे हैं. आपको बता दें कि आज भगवान विश्वकर्मा की जयंती भी है और रूपेश सिंह ने भगवान विश्वकर्मा और प्रधानमंत्री मोदी की एक साथ बालू की आकृति का निर्माण किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं भारत का निर्माण
दरअसल, रूपेश का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरीके से भारत का निर्माण कर रहे हैं पूरे विश्व के लिए यह बेहद आश्चर्य का विषय बना हुआ है. जिस तरीके से भगवान विश्वकर्मा के जन्म दिवस के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस मनाया जा रहा है. यह बेहद ही खास है क्योंकि भगवान विश्वकर्मा ने पूरे सृष्टि और विश्व का निर्माण किया है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत का निर्माण कर रहे हैं.
आपको बताते चलें कि जिस तरीके से रुपेश ने रेत पर आकृति बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भगवान विश्वकर्मा को प्रदर्शित किया है वह आकृति देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई है. लोगों का यह भी कहना है कि जिस तरह की आकृति रूपेश ने बनाया है यह बेहद आश्चर्यजनक है.