उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हैदराबाद दुष्कर्म कांड: एनकाउंटर के बाद देश में खुशी का माहौल, काशी में महिलाओं ने बांटी मिठाइयां

पूरे देश में हैदराबाद की महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर गुस्से का माहौल था. लोग दोषियों को मौत की सजा की देने की मांग कर रहे थे, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार की सुबह चारो आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराया. जिस पर वाराणसी की महिलाओं खुशी जताते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.

etv bharat
हैदराबाद पुलिस को महिलाओं का धन्यवाद, बांटी गई मिठाईयां.

By

Published : Dec 6, 2019, 1:20 PM IST

वाराणसी: हैदराबाद की महिला डॉक्टर के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के बाद जलाकर मारने वाले दोषियों को पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया. शुक्रवार के तड़के चारों आरोपियों को क्राइम सीन के लिए हैदराबाद पुलिस ले गई थी, जहां आरोपियों ने भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए चारों को ढेर कर दिया. इसलिए पुलिस के इस अदम्य साहस को देश भर में सराहा जा रहा है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में महिलाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई और सरकार को धन्यवाद दिया.

हैदराबाद पुलिस को महिलाओं का धन्यवाद, बांटी गई मिठाइयां.

हैदराबाद पुलिस को महिलाओं का धन्यवाद
महिलाओं ने एक दूसरे को लड्डू और मिठाइयां खिलाकर बधाई देते हुए पुलिस के इस एक्शन की जमकर तारीफ की, महिलाओं का कहना था कि जिस तरह से दुष्कर्म के आरोपियों को जेलों में बंद करके उनकी आवभगत की जाती है, वह नहीं होना चाहिए. सरकार को सख्त कानून बनाना चाहिए और उन्हें तत्काल मौत की सजा दी जानी चाहिए.

महिलाओं ने कहा उन्नाव कांड के आरोपियों को मिले मौत की सजा
हैदराबाद पुलिस के इस साहस के बाद अपराधियों में खौफ का माहौल बनेगा, जिससे ऐसे जघन्य अपराधों में लगाम लगेगी. खुशी का इजहार करते हुए महिलाओं ने कहा कि सिर्फ हैदराबाद की घटना में ही नहीं, बल्कि उन्नाव में हुई घटना के बाद भी महिलाओं में रोष है और यूपी पुलिस को भी अब इस तरह की कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि दुष्कर्म जैसी जघन्य घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के मन में डर बैठ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details