उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर शुरु हुआ खुशहाली अभियान

देश में आत्महत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के वाराणसी में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर खुशहाली आस अभियान की शुरुआत की गई.

अस्सी घाट पर शुरु हुआ खुशहाली अभियान.

By

Published : Sep 10, 2019, 11:29 PM IST

वाराणसी: विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर जिले के अस्सी घाट पर बीएचयू मानसिक चिकित्सा विभाग के प्रोफेसर संजय गुप्ता ने खुशहाली आसअभियान की शुरुआत की है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि किस तरह से लोगों को आत्महत्या करने से रोका जा सके.

अस्सी घाट पर शुरु हुआ आस खुशहाली अभियान.

लोगों को खुशहाल करना आस अभियान का उद्देश्य

  • लोगों को आत्महत्या करने से कैसे रोका जा सके ये अभियान का का उद्देश्य है.
  • देश में आतंकवाद की तरह आत्महत्या भी बढ़ती जा रही है.
  • छोटे उम्र के बच्चों से लेकर बड़े उम्र के लोग आत्महत्या कर रहे हैं.
  • वहीं, बड़े अधिकारी और व्यापारी भी आत्महत्या करने में संकोच नहीं करते हैं.
  • इस अभिशाप से लोगों से बचाने के लिए खुशहाली अभियान का शुरुआत की गई.
  • इसके अंतर्गत एक एक टोल फ्री नंबर की शुरूआत की गई है.
  • सुबह 9 रात्रि 9 बजे तक कहीं से भी कोई व्यक्ति कभी भी फोन कर सकता है.
  • अपनी समस्याओं को बता सकता है.

यह भी पढ़ें: गांधी के विचारों से प्रेरित होकर चंबल के 652 डकैतों ने किया था सरेंडर

तनाव मे आकर कोई भी व्यक्ति आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाता है. जिसे रोकने के आसअभियान की शुरूआत की गई है.
संजय गुप्ता, प्रोफेसर, बीएचयू मानसिक चिकित्सा विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details