यूपी में बजरंगबली की गूंज, हनुमान सेना ने शुरू किया सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ - वाराणसी में संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ
वाराणसी में हनुमान सेना ने संगीतमय 1 लाख 25 हजार हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है. इस पाठ में 109 ब्राह्मण मौजूद हैं.
वाराणसी:इन दिनों सियासी गलियारों में धर्म की राजनीति देखी जा रही है. इस धर्म की राजनीति में बजरंगबली खासा चर्चा में हैं. कर्नाटक से लेकर के उत्तर प्रदेश तक बजरंगबली की चर्चा जोरों पर है. ऐसे में एक तस्वीर धर्म नगरी काशी से सामने आई है. जहां हनुमान सेना के जरिए 1 लाख 25 हजार हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है. संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है और इसके साथ ही हिंदुओं को एकजुट करने का भी संकल्प लिया जाएगा.
बता दें कि इस पाठ में 109 ब्राह्मण मौजूद हैं, जो बकायदा 11 दिनों तक संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. इस पाठ के जरिए जहां लोग अपने श्रद्धा और भक्ति अर्पित कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ उनको एकजुट भी किया जा रहा है.
हिंदुओं को एकजुट करना है,उद्देश्य:हनुमान चालीसा के भव्य पाठ का आयोजन करने वाले हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह बताते हैं कि 11 दिनों तक प्रतिदिन 109 ब्राह्मणों के द्वारा हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन होगा. इसकी शुरुआत जेष्ठ माह के महीने में शनिवार से हुई है. इसका समापन माह के आखिरी मंगलवार के दिन किया जाएगा. इसके बाद भंडारा भी होगा. उन्होंने कहा कि इस पाठ के पीछे का मुख्य उद्देश्य लोगों को हिंदू सनातन संस्कृति के प्रति जागरूक करना है, ताकि लोग अपनी संस्कृति व धर्म को समझ सके.
अब विभिन्न मंदिरों में होने लगा है चालीस पाठ: बताते चलें कि इस संस्था द्वारा बनारस के अलग-अलग मंदिरों में शनिवार व मंगलवार को बकायदा हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें अब बड़ी संख्या में लोग भी जुड़ने लगे हैं. शनिवार से इस भव्य पाठ का भी आयोजन हुआ है, जिसकी शुरुआत शहर के नवनिर्वाचित मेयर अशोक तिवारी ने की है.
यह भी पढ़ें:काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण में उजाड़े गए दुकानदारों की अब तक नहीं खुली दुकानें, ये है इसकी वजह