उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इजराइल के समर्थन में वाराणसी में गंगा आरती, जीत के लिए अर्चकों ने पढ़ा विजयी मंत्र - वाराणसी इजराइल गंगा आरती

वाराणसी में इजराइल (Hamas Israel war) के समर्थन में लोगों नेे गंगा आरती की. काफी संख्या में लोगों ने इसमें हिस्सा लिया. लोगों ने इजराइल के लिए नारेबाजी भी की.

इजराइल के समर्थन में लोगों ने की गंगा आरती.
इजराइल के समर्थन में लोगों ने की गंगा आरती.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 8:25 PM IST

इजराइल के समर्थन में लोगों ने की गंगा आरती.

वाराणसी :हमास व इजराइल के बीच युद्ध हो रहा है. देश भर से इजराइल के समर्थन में आवाजें उठ रहीं हैं. इसी क्रम में धर्मनगरी काशी से गुरुवार को अनोखी तस्वीर सामने आई. लोगों ने गंगा आरती कर इजराइल के विजयी होने की कामना की. काफी लोगों ने गंगा आरती में हिस्सा लिया. कई लोगों के हाथों में पोस्टर और बैनर भी थे. अर्चकों के जरिए मंत्रोच्चार के साथ इजरायल की जीत के लिए प्रार्थना कराई.

वी सपोर्ट इजराइल का लगाया नारा :बीते 6 दिनों से हमास और इजराइल के बीच युद्ध हो रहा है. ऐसे में भारत ने इजराइल का साथ दिया है. बीते दिन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी इजराइल के समर्थन में नारेबाजी की थी, वहीं आज वाराणसी अस्सी घाट पर होने वाली गंगा आरती को इजराइल के जीत लिए समर्पित किया गया. बाकायदा मां गंगा से इजराइल के विजयी होने की कामना की गई. इसी के साथ ही काशी के युवाओं के समूह ने वाराणसी के घाट पर हाथों में पोस्टर लेकर वी सपोर्ट इजराइल का नारा लगाया. इसमें फ्रांस की एक महिला पर्यटक भी शामिल रही.

आरती में काफी लोगों ने लिया हिस्सा.

जीत के लिए विशेष गंगा आरती :गंगा आरती में शामिल अर्चक पंडित आलोक ने बताया कि , जिस तरीके से इजराइल आतंकवादियों के खात्मे के लिए यह युद्ध लड़ रहा है, ऐसे में आज पूजन में हम इजराइल के विजयी होने की कामना कर रहे हैं ताकि आतंक का खात्मा हो सके और पूरा विश्व सुकून के साथ रह सके.

इजराइल के समर्थन में हुई नारेबाजी.

युवाओं ने कैंडल जलाकर दिया समर्थन :घाट पर कैंडल लेकर समर्थन में खड़े युवाओं का कहना था कि रहा कि, हम इजराइल के साथ हैं. जिस तरीके से इजराइल हमास के आतंकवादियों के साथ युद्ध लड़ रहा है. पूरा भारत इसराइल के समर्थन में है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस बात को स्पष्ट कर दिया है. उनके संसदीय क्षेत्र के हम सभी नागरिक उनके समर्थन का साथ दे रहे हैं और हम हर तरीके से अपने साथी देश इजराइल के साथ खड़े हैं.

लोगों ने इजराइल का समर्थन किया.

बनारस ने भी झेला है आतंक का दंश :गौरतलब हो कि, बनारस ने भी कई बार आतंकवाद के दंश को झेला है. यही वजह है कि यहां के लोग आतंकवाद के खात्मे को लेकर हमेशा से ही आवाज उठाते आए हैं. इजराइल मामले में भी वे अलग-अलग तरीकों से समर्थन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें :सपा राज्यसभा सांसद जावेद अली बोले, विदेशी नीति बदलकर पीएम मोदी इजरायल की गोदी में बैठे हैं

सांसद शफीकुर्रहमान ने एएमयू के छात्रों का किया समर्थन, बोले- बीजेपी की आंखों में खटक रही है मुस्लिम यूनिवर्सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details