उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ज्ञानवापी मामलाः HC के समक्ष हिन्दू पक्ष की दलील, स्वयं भगवान शिव ने की थी काशी में शिवलिंग की स्थापना - ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी विवाद

इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी विवाद प्रकरण की सुनवाई (Gyanvapi Shringar Gauri case Hearing ) हुई.

Etv Bharat
इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी विवाद प्रकरण

By

Published : Dec 5, 2022, 8:12 AM IST

Updated : Dec 5, 2022, 10:00 PM IST

प्रयागराज/वाराणसीःइलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी स्थित श्रृंगार गौरी पूजा की अनुमति के मामले में सोमवार को सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष की ओर से कहा गया कि काशी में शिवलिंग की स्थापना स्वयं भगवान शिव ने की थी, इसीलिए वह स्वयंभू कहलाते हैं. इसका वर्णन काशी खंड में किया गया है. वहीं, अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की याचिका पर सोमवार को सुनवाई पूरी नहीं हो सकी. इस मामले में मंगलवार को भी सुनवाई जारी रहेगी. न्यायमूर्ति जेजे मुनीर इस मामले में सुनवाई कर रहे हैं.

सोमवार को हिंदू पक्ष के अधिवक्ता हरिशंकर जैन ने ऑनलाइन बहस में कहा कि सम्पत्ति स्वयंभू भगवान विश्वेश्वर की मूर्ति में निहित है. हिंदू वहां 1947 के पहले से श्रृंगार गौरी की पूजा करते आ रहे हैं. उन्होंने केवल पूजा के अधिकार की मांग की है, जिससे याची के किसी विधिक अधिकार का उल्लघंन नहीं होता. उन्होंने यह भी कहा कि इस्लामिक कानून में दूसरे की संपत्ति पर इबादत कबूल नहीं होती.

विष्णु शंकर जैन ने कहा कि स्कंद पुराण के अध्याय 99 और 100 के श्लोक संख्या 61 से 70 तक इसका विस्तृत वर्णन किया गया है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति के रामास्वामी के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि इस आदेश में यह स्पष्ट हो चुका है कि विश्वेश्वर नाथ मंदिर को मुहम्मद गोरी और मुगल शासक औरंगजेब के समय तोड़ा गया. कोर्ट ने मामले की सुनवाई को मंगलवार को जारी रखने का निर्देश दिया.

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में अब 7 दिसंबर और 23 जनवरी को होगी सुनवाई

वहीं, वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में सोमवार को दो अलग-अलग प्रकरण की सुनवाई हुई. एक सुनवाई प्रकरण में मुख्य वाद पर हुई. जिसमें कोर्ट ने राखी सिंह अन्य महिलाओं की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए 23 जनवरी को अगली सुनवाई की तिथि मुकर्रर की है. इतना लंबा वक्त कोर्ट ने इसलिए लिया है, क्योंकि इस मामले में ज्ञानवापी में मिले कथित शिवलिंग के कार्बन डेटिंग या वैज्ञानिक विधि से जांच की याचिका पर 18 जनवरी स्थिति स्पष्ठ करने की बात कही है. इसलिए उसके बाद कोर्ट इस प्रकरण पर लोकल अदालत में सुनवाई आगे बढ़ाएंगे.

वहीं, कोर्ट ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में 4 वार्ड महिलाओं की तरफ से विश्व वैदिक सनातन संघ की ओर से किरण सिंह की ज्ञानवापी परिसर को सौंपे जाने वह पूजा के अधिकार की याचिका पर चल रही सुनवाई को ट्रांसफर करने के प्रार्थना पत्र पर भी सुनवाई करते हुए 7 दिसंबर को इस पर अगली तिथि सुनवाई के लिए निर्धारित की है.

ये भी पढ़ें- मकान मालिक से लूडो में हारी महिला ने खुद को लगाया दांव पर, हारने पर पति ने लगाई पुलिस से गुहार

Last Updated : Dec 5, 2022, 10:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details