वाराणसी:परिसर में एएसआई सर्वे की कार्यवाही लगातार जारी है. अभी तक 17 दिनों में 105 घंटे तक चली कार्यवाही के बाद एएसआई टीम के लगभग 29 सदस्य अलग-अलग दिशाओं में बंटकर काम कर रहे थे. लेकिन, आज सावन सोमवार वजह से एएसआई की टीम लगभग 11 बजे अंदर दाखिल हुई और 11:15 बजे के आसपास सर्वे की कार्यवाही शुरू हुई. सर्वे की कार्यवाही आज भी जारी है और शाम 5 बजे तक चलेगी.
दरअसल, ज्ञानवापी सर्वे का आज 18 दिन है. ज्ञानवापी सर्वे के दौरान टीम अंदर दाखिल हो चुकी है और सर्वे की कार्यवाही भी शुरू हो गई है. दोपहर लगभग 12:30 बजे सर्वे की कार्यवाही को रोका गया. इसके बाद 2:30 बजे पुनः सर्वे की कार्यवाही शुरू हुई. फिलहाल, एएसआई की टीम इस वक्त पश्चिमी दीवार के साथ ही मुख्य गुंबद के ऊपरी हिस्से की जांच कर रही है. रविवार को टीम ने व्यास जी के तहखाना और उत्तरी तहखाना की जांच की थी. आज भी सर्वे की कार्यवाही मुख्य दो बिंदुओं पर आगे बढ़ाई जा रही है. अब तक की कार्यवाही में टीम ने 3D मैपिंग का काम आगे बढ़ाया है और आज रडार तकनीक का प्रयोग करके टीम जांच कर रही है.