वाराणसी: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण को लेकर सर्वे की कार्रवाई शनिवार को होगी. इसके लिए कोर्ट के आदेश पर 3 वकील कमिश्नर नियुक्त किए गए है. जिला अधिकारी ने हिंदू और मुस्लिम पक्षकारों के साथ कार्यालय पर बैठक की. इसमें ज्ञानवापी सर्वे की प्लानिंग पर चर्चा की गई. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने दोनों पक्षों से शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि शहर में शांति और अमन-चैन के साथ इस कार्रवाई को पूरा किया जाए.
इस मामले में गुरुवार को कोर्ट का आदेश आया था. उसके बाद जिला जज ने अपनी सुरक्षा को लेकर उठाए गए. तभी शहर के हालात को लेकर लगातार जिला प्रशासन और पुलिस मंथन कर रहा है. इस प्रकरण में फैसला सुनाने वाले सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर ने अपने और परिजनों की सुरक्षा की चिंता जाहिर की थी. उसके बाद शहर में अमन-चैन को कायम रखना पुलिस के लिए एक बड़ा चैलेंज होगा.
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी सर्वे आदेश: जज ने कहा- खौफ का माहौल बनाया गया, मेरे परिवार को सुरक्षा की चिंता