वाराणसी: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले के पैरोकार सोहन लाल आर्या ने वाराणसी के लक्सा थाने में विश्व वैदिक सनातन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह बिसेन के खिलाफ फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज कराया है. सोहनलाल का आरोप है कि जितेन सिंह बिसेन ने मकान खरीद-फरोख्त में धोखाधड़ी की है. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज करके जांच में जुट गई है. वहीं जितेंद्र सिंह बिसेन ने फोन पर बताया कि यह सब सिर्फ विश्व वैदिक सनातन संघ को ज्ञानवापी मुकदमे से पीछे हटाने की साजिश के तहत किया जा रहा है, ताकि मैं बनारस ना आ सकूं और अगर आ भी जाऊं तो मुझे गिरफ्तार कर लिया जाए.
सोहनलाल आर्या ने बताया कि जितेंद्र सिंह ने बातचीत के दौरान मेरे सामने एक प्रस्ताव रखा कि उनके मित्र का एक मकान नोएडा में है, जिसे वो उन्हें सस्ते दाम में दिलवा सकते हैं. ऐसे में मैंने ज्ञानवापी मुकदमे के दौरान दिल्ली आने जाने को ध्यान में रखते हुए उनसे मकान दिलवाने की चर्चा की थी. इस पर जितेंद्र सिंह बिसेन ने कागजी कार्रावाई पूरी करने के लिए 3 लाख रुपए की डिमांड की, जिसे मैंने उन्हें दे दिया. इस बात को अब एक साल पूरे हो चुके हैं लेकिन बिसेन ने न तो मकान दिलवाया और ना ही 3 लाख रुपये वापस किए.
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले के पैरोकार सोहनलाल आर्या ने बताया कि जब जितेंद्र सिंह बिसेन से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी और पैसे नहीं देने को कहा. इस पर मैने मुकदमा दर्ज करवाया है. वहीं लक्सा थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा पंजीकृत किया गया है और मामले की जांच की जा रही है.